Skip to content

Guinness Book of World Records की तरफ जगदीश राज

Guinness Book of World Records की तरफ जगदीश राज चले

Guinness Book of World Records की तरफ जगदीश राज चले,वेटरन एक्टर जगदीश राज का निधन 28 July 2013 को हो गया था/ जगदीश राज की बेटी अनीता राज भी अपने वक्त की अच्छी एक्ट्रेस में शुमार की जाती थी उन्होंने भी बहुत सारी फिल्मों में काम किया और आज की डेट में वह कई सीरियस में नजर आती हैं/

इतने सालों के बाद जगदीश राज को वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने जीते जी कुछ ऐसा कारनामा किया था जिसको उनके निधन के बाद याद किया गया और उसे अब सबके सामने लाया भी जा रहा है /बताया भी जा रहा है और इसी वजह से जगदीश राज को जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल भी किया जाएगा/

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी पुलिस इंस्पेक्टर की बात आती है तो सबसे पहले जो चेहरा सबके दिमाग में आता है वह है जगदीश राज का /जगदीश राज का चेहरा पुलिस इंस्पेक्टर की छवि में इतना फिट बैठता था कि उन्हें सब लोग पुलिस इंस्पेक्टर ही समझने लगे थे/ हर कोई उन्हें सिर्फ इंस्पेक्टर का रोल ऑफर करता था और उनकी छवि पुलिस इंस्पेक्टर की बन कर रह गई थी फिल्मों में/

144 फिल्मों में जगदीश राज ने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया है

जो कि अपने में बहुत बड़ी बात है कि इतनी तादाद में एक ही कैरेक्टर निभाया हो किसी ने/

144 फिल्में बहुत होती हैं और हर फिल्म में जगदीश राज  पुलिस इंस्पेक्टर बने/ यह अपने में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है /जगदीश राज को Limca book of records में पहले ही जगह मिल चुकी है यादगार पुलिस ऑफिसर बनने  के उपलक्ष में और अब उनका सफर शुरू हुआ है गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ जहां पर उनकी फॉर्मेलिटी पूरी की जा रही है उन्हें गिनीज बुक में शामिल करने के लिए/

कुछ यादगार फिल्मों का अगर जिक्र करें तो उनमें Deewar,Don,Mazdoor,Silsila,Shakti, जैसी फ़िल्में बहुत यादगार हैं जगदीश राज की/