Skip to content

शाइस्ता पहुंची थी अतीक के इंतकाल पर ?

शाइस्ता पहुंची थी अतीक के इंतकाल पर ?बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है

शाइस्ता पहुंची थी अतीक के इंतकाल पर ?बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बाहुबली अतीक अहमद के इंतकाल पर उनकी पत्नी शाइस्ता उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची थी कब्रिस्तान/

कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जिसमें यह पता चल रहा है कि अतीक अहमद के अंतिम दर्शन करने के लिए उनकी पत्नी शाइस्ता कब्रिस्तान पहुंची थी लेकिन इसमें अभी भी तर्क चल रहा है कि शाइस्ता वहां मौजूद थी कि नहीं /जबकि पुलिस कार जबरदस्त पहला था चारों ओर और हर निगाह शाइस्ता को तलाश कर रही थी क्योंकि यह माना जा रहा था कि शाइस्ता अंतिम दर्शन करने के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है/

सूत्रों के मुताबिक/अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता से जुड़ी खबर है/अपने पति के अंतिम दर्शन के लिए आई थी शाइस्ता /अंतिम दर्शन के लिए चकिया पहुंची थी शाइस्ता परवीन/शूटर साबिर के साथ शाइस्ता परवीन गई थी कब्रिस्तान/भेष बदलकर कसारी मसारी कब्रिस्तान गई थी शाइस्ता/पुलिस का कड़ा पहरा होने की वजह से नहीं पहुंच सकी थी कब्रिस्तान/असद के दोस्त अतिन जफर ने पुलिस को दिया बयान/

माफिया आतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन से जुड़ा बड़ा खुलासा

आतीक के जनाजे में शामिल होने का प्लान था शाईस्ता परवीन का /इसके लिए शाईस्ता प्रयागराज के खुल्दाबाद में अतीक अहमद के करीबी जफरुल्ला के घर पर 16 तारीख को रुकी थी हालांकि पुलिस का बंदोबस्त देखते हुए शाईस्ता अतीक की मिट्टी में शामिल नही हुई और शाम को जफरुल्ला के घर से भाग निकली /

शाईस्ता के साथ अतीक का गुर्गा उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी 5 लाख का इनामी सबिर भी साथ था। जफरुल्ला के बड़े बेटे अतींन ज़फ़र को पुलिस ने 3 दिन पहले हिरासत में लिया तो अतिन ने सारा राज़ पुलिस के सामने खोल दिया/ असद का जिगरी दोस्त रहे अतिन ने असद का मोबाइल भी पुलिस को बरामद करा दिया । अतिन का पिता जफरुल्ला देवरिया जेल कांड में आरोपी है और इस वक्त जेल में बंद है /जफर का बेटा अतिन अतीक के बेटे असद का खास दोस्त था। अतिन ने ही पुलिस को बताया कि शाईस्ता 16 अप्रैल को उसके घर आई थी और उसके साथ सबिर भी था/ शाईस्ता अतीक अशरफ की मिट्टी में शामिल होना चाहती थी लेकिन ऐन वक्त पर उन लोगो ने प्लान बदला और चली गयी। दोनों कहा और किस जगह गई ये उन दोनों ने किसी को नही बताया।