Skip to content

हरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा..

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने क्रिकेट की दुनिया को कह दिया अलविदा..

हरभजन सिंह ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.. ट्विटर के जरिए हरभजन सिंह ने अपने सभी चाहने वालों को दिल को छूने वाला एक मैसेज भेजा.. जिसमें उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा ..अपने ट्वीट में हरभजन ने लिखा..हर अच्छी चीज का एक अंत होता है.. अज अपने गेम को अलविदा कह रहे हैं. जिसने उनको जिंदगी में सब कुछ दिया.. उन्होंने लिखा कि हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे जिसने उनके 23 साल की लंबी journey को खूबसूरत और यादगार बनाया..

क्रिकेट की दुनिया में हरभजन सिंह ने अपनी एक पहचान बनाई ..अपनी लेग स्पिन से बड़े-बड़े दिग्गजों बल्लेबाजों को को ढेर किया.. मौका पड़ने पर अच्छी बैटिंग करके कई बार टीम इंडिया को विजई बनाया.. 23 साल के सफर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे.. कई बार टीम इंडिया की आंख का तारा हुए तो कई बार उन्हें इंडियन टीम से बाहर भी बैठना पड़ा लेकिन यह तो हर क्रिकेटर की जिंदगी का हिस्सा है..लेकिन 23 साल तक लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना भी कभी कम ही क्रिकेटर्स की किस्मत में होता है ..

क्या राजनीति में जाएंगे हरभजन..

क्या राजनीति में जाएंगे हरभजन ? एक जिज्ञासा और एक सवाल दोनों ही हरभजन के चाहने वालों के दिमाग में चल रहे हैं ..माना जा रहा है कि हरभजन ने रिटायरमेंट की घोषणा की और अब उनका इरादा राजनीति की तरफ रुख करने का है ..हरभजन के करीबी की माने तो हरभजन जल्दी राजनीतिक पिच पर अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं.. कौन सी पार्टी होगी और कहां ज्वाइन करेंगे हरभजन इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.. वैसे देखा जाए तो हरभजन हमेशा से ही आक्रामक रहे हैं , फिर चाहे वह मैदान में हो चाहे मैदान के बाहर ..मैदान में अपने तेवर विरोधी टीम को दिखाते आए हैं और मैदान के बाहर श्रीसंत को भी अपने तेवर दिखा चुके हैं हरभजन..

हरभजन और शोएब की दोस्ती..

हरभजन और शोएब अख्तर की दोस्ती बड़ी मशहूर है.. इंडिया- पाकिस्तान का मैच भले ही इज्जत की साख रखता हो.. भले ही इंडिया और पाकिस्तान के प्लेयर मैदान में एक दूसरे केप्रतिद्वंदी होते हैं लेकिन मैदान के बाहर बहुत गहरी दोस्ती देखी गई है हरभजन सिंह और शोएब अख्तर में.. दोनों एक दूसरे को बहुत इज्जत देते हैं और बहुत प्यार करते हैं ..किसी लंगोटिया यार की तरह ही शोएब अख्तर और हरभजन सिंह की दोस्ती है.. जिसका खुलासा खुद हरभजन सिंह और शोएब अख्तर ने एक टॉक शो के दौरान किया था..