Skip to content

Actor Nawazuddin siddiqui career ढलान पर आ चुका है क्या

Whatsapp Image 2024 02 20 At 3.41.24 Pm (1)

Actor Nawazuddin siddiqui career ढलान पर आ चुका है क्या

Actor Nawazuddin siddiqui career ढलान पर आ चुका है क्या यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए कि उनका करियर अब क्या ढलान पर आ चुका है/ क्या उनके उरूज का वक्त अब खत्म हो गया है/

पिछले काफी समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और जो फिल्में रिलीज हुई थी वह सब फ्लॉप साबित हुई बॉक्स ऑफिस पर/कब आई कब चली गई लोगों को पता भी नहीं चला/

Whatsapp Image 2024 02 20 At 3.41.24 Pm (2)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्या बड़े कंधों की जरूरत है सहारे के लिए

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर वाहिद एक ऐसी फिल्म है जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से गुलजार हुई थी लेकिन उसके बाद नवाजुद्दीन को हमेशा बड़े कंधों के सहारे की जरूरत पड़ने लगी/ अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए/

सलमान खान और शाहरुख खान ने उनके करियर को नई ऊंचाइयां प्रदान की /सलमान खान के साथ उन्होंने Kick और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म की/ जो कि दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट थी और उसका सारा श्रेय जाहिर है सलमान खान को जाता है लेकिन जब कोई फिल्म हिट होती है तो उसके सारे किरदार भी हिट होते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी फिल्म के साथ-साथ उनके करियर को भी उड़ान मिली/

शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस की /जिसमें वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आ रहे थे और जाहिर है रईस भी शाहरुख खान के कंधों पर थी और ऐसे में राइस हिट हुई तो उसके दूसरे किरदार भी हिट हुऐ जिसमें नवाजुद्दीन के कैरेक्टर को भी काफी सराहा गया/

Whatsapp Image 2024 02 20 At 3.41.24 Pm

भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत कमाल के एक्टर हूं लेकिन अपने कंधे पर फिल्म को ढोना आसान काम नहीं होता और यह सब तब दिखा जब सारा दारोमदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर पड़ा तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने पानी भी नहीं मांगा/

बहुत सारी ऐसी फिल्में हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पूरी फिल्म अपने कंधों पर ढोनी थी और वह फिल्में हैं babumoshai bandookbaaz,raman raghav,manto,miss lovely,jogira sara ra ra,tiku weds sheru इन फिल्मों को क्रिटिकली acclaim तो  मिला लेकिन प्रोड्यूसर के दिल से पूछे तो उनकी जेबें छलनी हो गई /

बहुत सारी फिल्मों के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अवार्ड भी मिले लेकिन कमर्शियली वह फिल्में कहीं भी अपनी जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुई है/

ढलान क्यों दिख रहा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर का

जिन कंधों की बदौलत नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बड़ा नाम कमाया उनमें शाहरुख और सलमान शामिल है/ उनकी फिल्मों से ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी को स्टारडम मिला था लेकिन बात यह है कि शाहरुख और सलमान खान अपनी फिल्मों में अहम किरदारों को जल्दी रिपीट नहीं करते हैं/

जैसा कि देखा गया था रईस और बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी तकरीबन बराबर का किरदार निभाते नजर आए थे शाहरुख और सलमान के साथ लेकिन शाहरुख और सलमान की स्ट्रेटजी यही रही है की कभी भी वह अपने साथ दूसरे अहम किरदारों को रिपीट नहीं करते/ ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है/ कि अब वह कैसे साबित करेंगे अपने स्टारडम को क्योंकि सोलो हिट वह दे नहीं पाते /जिसकी वजह से प्रोड्यूसर उन पर सोलो दाव खेलने को तैयार नहीं हो रहे है और बड़े एक्टर्स के साथ उनको दोबारा चांस मिल नहीं रहा/

फिल्म सरफरोश से अपना करियर शुरू किया था नवाजुद्दीन ने उसके बाद नवाज ने बहुत सारी  बड़ी-बड़ी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार किऐ जिनको लोगों ने उस टाइम पर नोटिस भी नहीं किया था लेकिन सूरज धीरे-धीरे चढ़ता है और नवाज की की किस्मत का सूरज भी धीरे-धीरे चढ़ा लेकिन अब लगता है कि उनके करियर का सूरज अब धीरे-धीरे ढलान पर उतर रहा है फिल्मों में/

1 thought on “Actor Nawazuddin siddiqui career ढलान पर आ चुका है क्या”

  1. I want to show you one exclusive program called (BTC PROFIT SEARCH AND MINING PHRASES), which can make you a rich man!

    This program searches for Bitcoin wallets with a balance, and tries to find a secret phrase for them to get full access to the lost wallet!

    Run the program and wait, and in order to increase your chances, install the program on all computers available to you, at work, with your friends, with your relatives, you can also ask your classmates to use the program, so your chances will increase tenfold!
    Remember the more computers you use, the higher your chances of getting the treasure!

    DOWNLOAD FOR FREE

    Telegram:
    https://t.me/btc_profit_search

Comments are closed.