Skip to content

Hema malini birthday party

Hema malini birthday party पर नहीं पहुंचे उनके बेटे

Hema malini birthday party पर नहीं पहुंचे उनके बेटे उन्हें विश करने के लिए सब की निगाहें लगी थी दरवाजे पर की देओल फैमिली से बेटों का आगमन होगा लेकिन ऐसा ना हुआ हर कोई पहुंच फिल्म इंडस्ट्री से लेकिन बस नहीं पहुंचे तो धर्मेंद्र के दोनों बेटेना तो sunny और ना ही bobby/

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पिछले दिनों 75 साल की हुई जिसकी खुशी में उनकी बेटी esha और ahana deol ने मुंबई के होटल में बहुत शानदार पार्टी का आयोजन किया था अपनी मदर हेमा मालिनी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर /

जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे चेहरे नजर आ रहे थे/ हेमा मालिनी को विश करने के लिए पहुंचे थे उन्हें उनके 75 साल पूरे करने पर मुबारकबाद दे रहे थे/ हेमा मालिनी भी बेहद खुश नजर आ रही थी/

देओल फैमिली की दीवार अभी नहीं गिरी

जब सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 रिलीज हुई तो उस वक्त ऐसा लग रहा था कि देओल फैमिली के बीच में दीवार खड़ी है वह गिर गई है/सब एक हो गए हैं क्योंकि ग़दर 2 को देखने के लिए और उसको सपोर्ट करने के लिए ईशा देओल पहुंची थी सनी देओल और बॉबी देओल के पास/

यही नहीं हेमा मालिनी भी खासतौर से फिल्म को देखने के लिए थिएटर गई थी और उन्होंने सनी देओल की बहुत तारीफ की थी उन्हें सपोर्ट किया था तब ऐसा लगा कि शायद देओल फैमिली के दो हिस्सों में जो दीवार खड़ी है वह गिर चुकी है

ऐसा लेकिन लगता नहीं है क्योंकि हेमा मालिनी की 75 में बर्थडे पर ना तो sunny deol पहुंचे थे और ना ही बॉबी देओल पहुंचे थे उन्हें विश करने के लिए/तब जाकर यह पता चला कि खिंचाव अभी भी बरकरार है हेमा मालिनी और सनी देओल बॉबी देओल के बीच/

Hema malini birthday party पर एक बार फिर वही नजारा देखने मिला

जो बड़ी मुश्किल से देखने मिलता है/जया बच्चन और रेखा दोनों एक साथ एक ही छत के नीचे मौजूद थे और ऐसा मौका बहुत ही काम होता है जब रेखा और जया बच्चन दोनों एक साथ हो एक ही छत के नीचे हो और दोनों एक दूसरे से मुखातिब हो /

ऐसे ही नजारा था हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी पर भी जहां पर रेखा और जया बच्चन दोनों पहुंचे थे/ रेखा ने तो  हेमा मालिनी के लिए गाना भी गया /उनको मुबारकबाद देते हुए /

सूत्र बताते हैं किइस मौके पर जया बच्चन और रेखा एक दूसरे से बात भी करते हुए नजर आए/यकीनन अगर अमिताभ बच्चन इस मौके पर होते तो देख कर बहुत खुश होते हैं कि रेखा और जया बच्चन के बीच की दीवार तो गिर गई है जो दूरियां बनी थी पहले अब वह मिट चुकी है/