बिग बॉस फेम एक्ट्रेस Hina khan जो कि हमेशा से ही काफी सुर्खियां बटोरती आई हैं एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार जो सुर्खियां हैं वह कहीं से भी सुखद नहीं है क्योंकि हिना खान इस बार इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और वह भी स्टेज 3 का/
काफी वक्त से Hina khan Breast Cancer से जूझ रही हैं उनकी हेल्थ को लेकर बहुत सारी बातें चल रही थी/ सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के लोग अंदाजा लगा रहे थे अलग-अलग बीमारियों के साथ क्योंकि हिना खान थोड़ा सा कम एक्टिव हो गई थी और इसी के चलते उनके फैंस ने उनकी हेल्थ को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए थे/ सारी अफवाहों पर Hina khan ने खुद ही विराम लगा दिया जब उन्होंने खुद ही इस बात का ऐलान किया कि उन्हें Breast Cancer हुआ है और वह भी थर्ड स्टेज का यानी की थर्ड स्टेज पर हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर डिडक्ट हुआ है/
Hina Khan ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में कभी सोचा नहीं था
फीमेल के अंदर ब्रेस्ट कैंसर आज की डेट में बहुत आम सी बात हो गई है/ अगर वक्त पर इसका चेकअप ना किया जाए तो इस डिजीज के बारे में बहुत लेट पता चलता है और ऐसे ही कुछ Hina khan के साथ भी हुआ/ उनको भी अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं था लेकिन जब उनको अनइजनेस होने लगी और उन्हें अंदर से कमजोरी आने लगी उन्होंने अपने डॉक्टर की सलाह पर अपना चेकअप कराया तो पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है क्योंकि काफी देर से हिना खान ने अपना यह चेकअप कराया था इसलिए ब्रेस्ट कैंसर अपनी तीसरी स्टेज पर पहुंच चुका था /
हिना खान हमेशा से ही बहुत हिम्मत वाली रही है और एक बार फिर उन्होंने अपनी हिम्मत दिखाइ है उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा कि ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज होने के बाद भी हम सबको एश्योर्ड करना चाहते हैं कि हम सब कुछ सही कर रहे हैं/ हम बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, अपने इरादों में मजबूत हैं और पूरी ताकत के साथ इस बीमारी से लड़कर इससे जीतेंगे /आपको बता दें कि हिना खान ने अपना ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है और उनका कहना है कि वह हर मुमकिन कोशिश करेंगी कि इस वक्त पूरी तरह से स्ट्रांग बनकर और किसी विजेता की तरह ही इस लड़ाई में जीत कर निकलें/