Skip to content

Hina Khan chemotherapy शुरू हुई

Hina Khan की chemotherapy शुरू हुई, पिछले दिनों Hina Khan ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली की उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और थर्ड स्टेज पर है, तो हर कोई उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित हो गया/ चिंता वाली बात है लेकिन Hina Khan किसी वॉरियर की तरह इस जंग में उतरी है /

कहते हैं कि किसी भी मुश्किल का सामना करना हो तो पहले अपने दिल और दिमाग पर काबू पाना बहुत जरूरी होता है और ऐसा ही कुछ देखा जा रहा है हिना खान के साथ भी/

जिन्होंने अपने दिलों दिमाग पर काफी हद तक काबू पा लिया है ब्रेस्ट कैंसर के जंग से लड़ने के लिए और इसके लिए उन्होंने जो उदाहरण सेट किया है वह काबिले तारीफ है/ खासतौर से उन महिलाओं के लिए जो इस बीमारी से जूझ रही है/

हिना खान ने अस्पताल में एडमिट होने से पहले अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया

यह बहुत बड़ा एग्जांपल सेट किया है Hina khan ने कि वह किस तरह से अपनी बीमारी से जंग करने के लिए उतरी है मैदान में/

हॉस्पिटल मैं एडमिट होने से पहले हिना खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया अवार्ड ट्रॉफी ली और उसके बाद सीधे वहां से हॉस्पिटल चली गई/

जहां पर उनकी कीमोथेरेपी शुरू हुई /उनकी पहली कीमोथेरेपी थी जाहिर सी बात है कहीं डर भी था लेकिन हिना खान किसी वारियर की तरह ही पहुंची थी कीमोथेरेपी के लिए /जहां पर उनकी आंखों में कोई डर नहीं था बल्कि एक चमक थी आने वाले कल के लिए/

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ”यह अवार्ड नाइट इसके बारे में जहां पहुंचने से पहले मुझे पता था कि मुझे कैंसर डायग्नोज हुआ है लेकिन हमने consciously यह डिसीजन लिया की सब कुछ नॉर्मल कर दिया जाए/

सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सबके लिए, यह वह दिन है जहां पर सब कुछ बदलने वाला है और मेरी जिंदगी का एक नया चैलेंजिंग दौर शुरू होने वाला है”/

Hina khan Hina Khan chemotherapy को पूरी इंडस्ट्री कर रही है सपोर्ट

हिना खान के सपोर्ट के लिए बहुत सारे मैसेज सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जिसमें खासतौर से उन एक्ट्रेस के मैसेज देखने मिल रहे हैं जो खुद भी कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर, उसको हराकर अपनी जिंदगी में वापस आई है/ इनमें महिमा चौधरी सोनाली बेंद्रे जैसे नाम भी शामिल है/

ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से भले ही Hina Khan जूझ रही हो लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी को ट्रैक पर रखने का ही मन बनाया है /

अपने काम की तरफ वह वैसे ही कमिटेड है, अभी जिंदगी को जैसे पहले जीती थी उसी तरह से जीने की कोशिश कर रही हैं और यह सब इसलिए है कि जिससे उनका मनोबल बना रहे/

और वह ना कहीं से टूटे और ना कहीं से झुके ,Hina khan का मानना है कि यह वक्त है जिंदगी से लड़कर जीतने का ना कि उसके सामने झुक जाने का/