Skip to content

Akshay Kumar Action Hero कैसे बने

Akshay Kumar Action Hero कैसे बने|जिस तरह इंडस्ट्री से बाहर के लोगों का हीरो बना बहुत मुश्किल काम होता है ठीक वैसे ही अक्षय कुमार के साथ भी था| अक्षय कुमार भी film industry में बाहर से आए थे और यहां पर हीरो बनना उनके लिए भी बहुत मुश्किल काम था|

शुरुआती दौर में जब अक्षय कुमार हीरो बनने आए थे, उस वक्त वह क्लीन शेव नहीं थे बल्कि अक्षय कुमार की मोटी मोटी मूंछ हुआ करती थी और वह उन्हें मूंछों के साथ फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनना चाहते थे लेकिन वह दौर ऐसा था जहां पर हीरो के मूंछ नहीं हुआ करती थी बल्कि क्लीन शेव हुआ करते थे|

अक्षय कुमार के सामने एक बड़ी दुविधा थी क्योंकि वह पंजाबी फैमिली से थे और उनका मानना था कि उनकी फैमिली में कोई मूंछ नहीं है मुंडआता है लेकिन हीरो बनना था और अपने घर का भी देखना था काफी दुविधा में थे अक्षय कुमार|

Ace photographer Jayesh sheth ने अक्षय कुमार को सजेशन दिया कि वह अगर हीरो बनना चाहते हैं तो अपने मूंछ मुंडा ले |अक्षय कुमार उस वक्त photographer Jayesh sheth के साथ उनके स्टूडियो में काम करते थे, उनके असिस्टेंट बन कर|

कभी वह फोटोशूट के दौरान लाइट पकड़ते थे ,तो कभी लाइट कटर पकड़ते थे और कभी शूट का सामान लेकर चला करते थे जहां भी जिस एक्टर का फोटोशूट हुआ करता था|

photographer Jayesh sheth के कहने पर अक्षय ने मूंछ मुंडाई थी”Akshay Kumar Action Hero कैसे बने”

काफी tough था अक्षय कुमार के लिए अपनी मूंछ हटाना लेकिन उन्हें हीरो बनना था इसलिए उन्होंने अपनी मूंछ की कुर्बानी दे दी, एक दिन अक्षय कुमार jayesh sheth के पास बिना मूछ के पहुंचे और बिना मूछ के अक्षय कुमार को देखकर देखते रह गए jayesh sheth बहुत खूबसूरत चेहरा सामने था उनके|

जयेश सेठ के यहां अक्षय कुमार काम इसलिए सीख रहे थे कि इसके जरिए वह बड़े-बड़े एक्टर से मुलाकात करते थे| जैसे की जैकी श्रॉफ ,ऋषि कपूर, गोविंदा, रेखा ,अमिताभ बच्चन| अक्षय का मानना यह था कि वह यह बात भी सीखना चाहते थे कि बड़े-बड़े एक्टर्स किस तरह से अपने को carry करते हैं, कैसे चलते हैं, कैसे बात करते हैं|

अक्षय कुमार की रिक्वेस्ट पर ही jayesh sheth ने उनका पोर्टफोलियो शूट किया, वह भी फ्री ऑफ कॉस्ट क्योंकि अक्षय कुमार उनके काम करने की कोई पैसे नहीं लेते थे|  अक्षय ने अपना पोर्टफोलियो देखा तो वह देखकर दंग रह गए बेहद शानदार पोर्टफोलियो खींचा था photographer jayesh sheth ने|

इस पोर्टफोलियो के जरिए अक्षय कुमार को पहली Film Saugandh मिली| जिसमें उनके अपोजिट थी actress Shanti Priya|  धीरे-धीरे अक्षय कुमार ने अपने को इतना निखारा की अक्षय कुमार सक्सेस की बुलंदियां चढ़ते चले गए| आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन गिने-चुने एक्टर्स में शुमार होते हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत बड़ा योगदान दिया है|

अक्षय कुमार को khiladi kumar भी कहा जाता है क्योंकि अक्षय कुमार ने khiladi नाम की सीरीज में एक हिट सीरीज बनाई है उन्होंने खिलाड़ी के नाम से कई फिल्में की जिसमें उनकी सारी फिल्में हिट साबित हुई जैसे की Khiladi,Main khiladi tu anari,Khiladiyon ke khiladi|

अक्षय कुमार ने जब अपना career शुरू किया तो बतौर एक्शन हीरो के तौर पर शुरू किया था

और उस वक्त एक्शन हीरो में अजय देवगन ही थे जिनको प्रॉपर एक्शन हीरो कहा जाता था| काफी समय के बाद सुनील शेट्टी भी इसी श्रेणी में आ गए थे|

फिलहाल अक्षय कुमार अपने करियर में काफी जूझ रहे हैं क्योंकि पिछले लंबे वक्त से उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है लेकिन फिर भी उनके fan following में कोई कमी नहीं आई है|

#Garam Masala Full Movie, #Sunil Pal Ke Joke Pal, #Nick Is Perplexed When His Three Girlfriends Decide To Throw Him A Surprise Party For His Birthday.