Skip to content

ऋतिक रोशन और सुजैन फिर साथ में

ऋतिक रोशन और सुजैन फिर साथ में नजर आए हंसी खुशी देर रात तक वक्त बिताया 

ऋतिक रोशन और सुजैन फिर साथ में नजर आए हंसी खुशी देर रात तक वक्त बिताया एक दूसरे के साथ

यूं तो सुजैन और ऋतिक रोशन का तलाक हो चुका है दोनों ही अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन दोनों के दिलों में अभी भी एक दूसरे के लिए इज्जत और जगह दोनों मौजूद हैं|

लॉस एंजेलिस में ऋतिक रोशन और सुजैन एक साथ पार्टी करते नजर आए| खास बात यह थी कि इस पार्टी में सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आई|यानी कि उस पार्टी में रितिक रोशन के सामने सुजान अर्सलान के साथ पहुंची थी एक ही छत के नीचे रितिक अर्सलान और सुजैन मौजूद थे और वह भी हंसी-खुशी पार्टी करते हुए|

इससे एक बात साफ होती है कि रितिक रोशन, सुजैन और अर्सलान गोनी की जोड़ी से काफी खुश हैं| सुजैन की खुशी में अपनी खुशी जता रहे हैं ऋतिक |

पार्टी मैं ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा उनके हस्बैंड जीन गुडइनफ के अलावा सुजैन . अर्सलान गोनी .सोनाली बेंद्रे भी नजर आई|

प्रीति जिंटा और रितिक रोशन दोनों ने कोई मिल गया जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ में काम किया था और तभी से दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी| लॉस एंजेलिस में रियूनियन के तौर पर पार्टी रखी गई थी  जहां पर रितिक रोशन और सुजैन दोनों एक साथ नजर आए और दोनों के चेहरों पर खुशी के भाव थे जबकि सुजैन के साथ उनका बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी थे |बावजूद इसके ऋतिक रोशन कहीं से भी अनकंफरटेबल नजर नहीं आ रहे थे|

अपने बच्चों को लेकर छुट्टियां मना रहे हैं रितिक रोशन लॉस एंजेलिस में

पिछले कुछ समय से रितिक रोशन अपने दोनों बच्चों रिहान और रिदान के साथ लॉस एंजेलिस में छुट्टियां मना रहे हैं| पिछले दिनों रितिक ने  अपने सोशल मीडिया साइट पर एक फोटो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट बनाया था और वह काफी खुश थे कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट तैयार किया है|

बताया जा रहा है कि सुजैन भी अपने बच्चों से मिलने के लिए लॉस एंजेलिस पहुंची हुई है अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ और वहां कई मौकों पर रितिक और बच्चों के साथ नजर आई है|

रितिक रोशन ने हाल ही में अपनी फिल्म विक्रम वेदा की शूटिंग कंप्लीट की है और इस वक्त उन्होंने ब्रेक ले रखा है और अपना वक्त अपने बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में बीता रहे हैं|