शहीद कुलदीप को मुखाग्नि देने पर शहीद की पत्नी ने कहा आई लव यू कुलदीप..
शहीद कुलदीप सिंह राव के अंतिम सफर पर दिल को झकझोर देने वाला मंजर सामने आया जब शहीद कुलदीप सिंह राव की वीरांगना यशस्विनी ने खुद शहीद को दी मुखाग्नि .. मुखाग्नि देने के बाद शहीद की पत्नी का दर्द छुपाए नहीं छुपा.. आंखों से लगातार आंसू बहते रहे.. अपने पर बहुत कंट्रोल करने की कोशिश करती रही लेकिन मुखाग्नि देने के बाद शहीद की वीरांगना फूट फूट कर रो पड़ी और आई लव यू कुलदीप.. जय हिंद कुलदीप के नारे देती रही.. जिससे पूरा माहौल और भी ज्यादा गमगीन हो गया.. शहीद के अंतिम सफर पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी.. शहीद की पत्नी की हिम्मत को दाद दे रही थी..
सेना के जवानों ने दिया शहीद कुलदीप सिंह राव को गार्ड ऑफ ऑनर..
सेना के जवानों ने दिया शहीद कुलदीप सिंह राव को गार्ड ऑफ ऑनर.. झुंझुनू में शहीद कुलदीप सिंह राव का अंतिम सफर तय हुआ, जहां पर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.. सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.. पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.. शहीद की वीरांगना जो कि शहीद कुलदीप सिंह राव को मुखाग्नि देने के बाद आई लव यू कुलदीप. जय हिंद कुलदीप ..कहते-कहते फूट-फूटकर रो पड़ी ऐसे में वहां मौजूद परिजनों ने उनको संभालने की कोशिश की लेकिन एक तरफ शहीद का गम था तो दूसरी तरफ देश पर मर मिटने पर परिवार गर्व भी महसूस कर रहा था..