इरफान खान अगर जिंदा होते तो आज 55 साल के हो गए होते लेकिन अफसोस इरफान खान आज हमारे बीच नहीं..
7 जनवरी इरफान खान का जन्मदिन है यानी कि आज इरफान खान 55 साल के हो गए.. अगर वह जिंदा होते तो अपनों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे होते लेकिन इरफान को अपना जन्मदिन मनाना कतई पसंद नहीं था.. इरफान का मानना था कि जन्मदिन क्यों मनाया जाए सिर्फ इसलिए कि 1 साल हमने और जिंदगी का जी लिया या इसलिए कि जिंदगी का 1 साल और कम हो गया.
.इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा से कहते थे अपने बर्थडे के लिए की ”हम सब धरती पर एक बोझ है और उस पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करें”… इरफान खान को अपना जन्मदिन याद नहीं रहता था ना ही वह अपने घर में किसी का जन्मदिन याद रखते थे.. उनके जन्मदिन पर अगर पत्नी सुतापा उनको कोई गिफ्ट देती तो वह बहुत खुश नहीं होते थे.. उनकी सोच अलग थी वह कहते थे की गिफ्ट देना बर्थडे पर यह गिफ्टिंग कंपनीज की मार्केटिंग स्ट्रेटजी है..
जब इरफान बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते थे तो फिर वैलेंटाइंस का तो सवाल ही नहीं उठता था उनके लिए.. उनकी पत्नी सुतापा बताती हैं इरफान की सोच गिफ्ट देने में बहुत अलग थी.. उनका मानना था हर दिन खास है और वह कभी भी सुतापा को सरप्राइस देने के लिए गिफ्ट दिया करते थे लेकिन इसके लिए वह बर्थडे का इंतजार नहीं करते थे
सेल्फी नापसंद थी इरफान खान को..
सेल्फी नापसंद थी इरफान खान को ..आमतौर पर देखा जाता है कि लोग सेल्फी लेते हैं लेकिन इरफान खान को सेल्फी से बहुत चिढ़ थी उनका मानना था कि अगर फोन में उनको कैद नहीं करेंगे तो क्या उनको याद नहीं रखेंगे लोग.. यानी कि अगर फोन नहीं होता तो क्या उनको याद नहीं रखा जाता..
सुतापा बताती हैं इरफान खान उस वक्त सबको छोड़ कर चले गए जब उनकी जिंदगी का बेहतरीन टाइम आ रहा था ..इरफान खान के पास पांच बहुत बड़े प्रोजेक्ट थे और कुछ प्रोजेक्ट हॉलीवुड के भी थे ..यानी कि इरफान खान के पास उनके कैरियर का बेहतरीन वक्त शुरू होने वाला था जब उनकी जिंदगी का सूरज डूबा..