Skip to content

IIFA Rocks की शाम सजी सितारों के साथ

IIFA Rocks की शाम सजी सितारों के साथ ग्रीन कारपेट पर चमक बिखेरते नजर आए बॉलीवुड के सितारे

IIFA Rocks की शाम सजी सितारों के साथ ग्रीन कारपेट पर चमक बिखेरते नजर आए बॉलीवुड के सितारे| दिलकश अंदाज में सितारे ग्रीन कारपेट की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे थे और बेहद खुश थे क्योंकि 2 साल के बाद IIFA हो रहा था कोविड-19 के चलते 2 साल से IIFA नहीं हो पा रहा था और 2 साल के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक ही छत के नीचे इकट्ठा होता नजर आया|

आइफा रॉक्स के ग्रीन कारपेट पर सारा अली खान ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी |मौजूद मीडिया उनसे उनके मशहूर स्टेप चकाचक को दिखाने के लिए इसरार कर रहा था जिस पर उन्होंने हंसते हुए हाथ जोड़ लिए|

अनन्या पांडे जिनका यह पहला आईफा होगा जहां पर वह सेलिब्रिटी के तौर पर अटेंड कर रही हैं और परफॉर्म भी कर रही हैं शाहिद कपूर के साथ वह भी IIFA  के ग्रीन कारपेट पर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी|

लंबे अरसे के बाद फरदीन खान भी नजर आए और बहुत ही हैंडसम लग रहे थे क्योंकि लंबा गैप हो गया था इस बात को लेकर फरदीन काफी excited है कि एक बार फिर आइफा में वह नजर आ रहे हैं और इसी बहाने पूरी दुनिया में मौजूद अपने fans से कनेक्ट हो रहे हैं|

लारा दत्ता भी काफी एक्साइटेड नजर आई

लारा दत्ता भी काफी एक्साइटेड नजर आई क्योंकि काफी वक्त के बाद वह भी आइफा अटेंड करने abu dhabi पहुंची हैं|

उर्वशी रौतेला जो पूरी दुनिया में बॉलीवुड का नाम रोशन कर रही हैं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी और orange ड्रेस में सर से पांव तक बिजलियां गिरा रही थी|

शाहिद कपूर जिनकी हाल ही में फिल्म रिलीज हुई जर्सी वह भी चेक कोर्ट में दिखाई दिए और काफी excited  है कि तकरीबन 6 साल के बाद उन्हें मौका मिल रहा है फिर से डांस करने का|

राखी सावंत अबू धाबी पहुंची हैं IIFA अटेंड करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड adil के साथ| ग्रीन कारपेट पर रेड ड्रेस में बेहद दिलकश लग रही थी राखी|

गौहर खान भी नजर आई अपने पति के साथ आइफा रॉक्स में बहुत खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी गौहर खान ने जिसको ठीक करने के लिए एक हेल्पर उनके साथ चल रही थी|

आईफा में ए आर रहमान को उनके म्यूजिक के लिए नवाजा गया ए आर रहमान ने म्यूजिक इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए और उनको जब अवार्ड से नवाजा गया तो उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया

कुल मिलाकर आइफा रॉक्स की शाम बेहद हसीन थी जो कि हमेशा याद रखी जाएगी|

nora fatehi

dhvani bhanushali

salman khan

jacquline fernandis

divya khosla kumar