Skip to content

कोरोना की चपेट में देश बॉलीवुड के तकरीबन 800 करोड़ दांव पर..

 कोरोना की चपेट में देश आ चुका है. ऐसे में बॉलीवुड के तकरीबन 800 करोड़ रुपए दांव पर लग गए हैं..

देश में कोरोना की तीसरी लहर आती दिखाई दे रही है. ऐसे में बॉलीवुड के लगभग 800 करोड़ दांव पर लगते दिखाई दे रहे हैं क्योंकि आने वाले वक्त में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में उतरने वाली थी जिनको बनाने में लगभग 800 करोड़ का बजट शामिल है..

लेकिन पूरे देश में जिस तरह से कोरोना के चलते लॉकडाउन और थियेटर्स पर पाबंदियां लगती दिखाई दे रही हैं,  उस लिहाज से फिल्म मेकर्स ने अपनी रिलीजस पोस्टपोन करनी शुरू कर दी हैं.. जिसके चलते इंडस्ट्री के लगभग 800 करोड रुपए दांव पर लगते दिखाई दे रहे हैं..

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी जो कि गत 31 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी उसको पोस्टपोन कर दिया गया.. उसके अलावा 7 जनवरी को मल्टीस्टारर फिल्म RRR रिलीज के लिए तैयार थी. जिसका प्रमोशन भी जमकर चल रहा था और माना जा रहा है प्रमोशन मे काफी मोटी रकम लग चुकी थी लेकिन हालातों को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया.. प्रभास और पूजा हेगड़े की राधेश्याम जो कि एक लव स्टोरी है उसको 14 जनवरी को रिलीज होना था लेकिन इस फिल्म को भी प्रोड्यूसर्स ने पोस्टपोन कर दिया..

21 जनवरी को अक्षय कुमार ,मानुषी चिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन पोस्टपोन के बादल इस पर भी मंडरा रहे हैं..

आने वाले महीने में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं..

आने वाले महीने में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं .अभी उन फिल्मों का प्रमोशन तो शुरू नहीं हुआ है लेकिन उनकी रिलीज डेट पहले ही तय हो गई थी.. अब ऐसा लगता है कोरोना के चलते जब तक पूरे देश में हालात नॉर्मल नहीं होंगे …थियेटर्स जब तक पूरी नहीं खुल जाएंगे आगे भी फिल्में जल्दी रिलीज नहीं होगी..

फरवरी महीने में संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होनी है. उसके अलावा रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार 25 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है.. 18 मार्च को रणबीर कपूर की शमशेरा, बच्चन पांडे अक्षय कुमार की कृति सनों के साथ जिसमें जैकलिन फर्नांडीस भी हैं 4 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है.. 25 मार्च को ”भूल भुलैया टू” इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी है वह भी रिलीज के लिए तैयार है और आमिर खान की सुर्खियों में बनी हुई फिल्म ”लाल सिंह चड्ढा” जो कि 14 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इन सब की रिलीज पर पोस्टपोन के बादल मंडरा रहे हैं..

इतनी बड़ी बड़ी फिल्में जो मेगा स्टार और मेगा बजट के साथ बनाई गई है सबकी नैया बीच मझधार में अटकी है, कि क्या होगा अगर कोरोना काबू में नहीं आया तो इन फिल्मों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा क्योंकि हर फिल्म का एक बजट होता है उसके रिलीज डेट के साथ तय होता है और जब रिलीज डेट बढ़ जाती है तो फिल्म का बजट भी बढ़ जाता है. जिसका सीधा असर फिल्म के मेकर्स पर जाता है क्योंकि उनका बहुत सारा पैसा ऐसे मौके पर ब्लॉक हो जाता है..