इरफान खान की एक्ट्रेस को आज भी है दुख इरफान से बात ना करने का.
इरफान खान की एक्ट्रेस को आज भी है दुख इरफान से बात ना करने का. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर को इस बात का बेहद अफसोस है कि उन्होंने इरफान खान से बात नहीं की, वह उनके टच में नहीं थी.
सबा कमर सोचती है कि काश एक फोन कर लिया होता, एक वेबसाइट को इंटरव्यू के दौरान सबा कमर ने अपने दिल का हाल बताया कि उन्हें इरफान खान की मौत का बेहद सदमा है, जब उनको यह खबर मिली थी तो वह पल उनकी जिंदगी का बेहद अफसोस जनक पल था. इस बात का उन्हें बहुत अफसोस है कि वह इरफान खान के टच में नहीं थी, उन्हें यह बात बहुत सता रही है कि काश एक बार इरफान खान को फोन कर लेती, उनसे बात कर लेती, उनकी आवाज सुन लेती.
2017 में इरफान खान और सबा कमर की फिर फिल्म आई थी ”हिंदी मीडियम” जोकि काफी बड़ी हिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर. हर किसी को फिल्म बहुत पसंद आई थी और खासतौर से इरफान और सबा कमर की केमिस्ट्री ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे.फिल्म हिंदी मीडियम के बाद सबा कमर ने कोई और हिंदी फिल्म नहीं की.
Zee5 पर Mrs.& Mr.Shamim वेब सीरीज शुरू हो रही है सबा कमर की जिसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, एक बार फिर इंडियन ऑडियंस से जुड़ने का मौका मिलने जा रहा है
इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. काफी समय से बीमार थे इरफान. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे उनके यू चले जाने से सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जहां जहां उनके चाहने वाले थे हर कोई गमगीन था. इरफान की उम्र सिर्फ 53 साल थी.
पहले भी कई पाकिस्तानी एक्टर्स बॉलीवुड का रुख कर चुके हैं.
पहले भी कई पाकिस्तानी एक्टर्स बॉलीवुड का रुख कर चुके हैं, जिसमें माहिरा खान जो कि शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थी काफी ज्यादा पसंद की गई हिंदुस्तान में. फवाद खान जोकि जिन्होंने कई हिंदी फिल्में की और काफी सक्सेसफुल रहे हिंदुस्तान में.
2004 मैं मुअम्मर राणा नाम के एक एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा था film dobara के साथ, मुअम्मर राणा को पाकिस्तान का अक्षय कुमार कहा जाता था लेकिन हिंदुस्तान में उनका कैरियर हिट नहीं हो सका.
हिंदुस्तान-पाकिस्तान दोनों ही एक दूसरे के कलाकारों की बहुत इज्जत करते हैं, यही वजह है कि दोनों ही इंडस्ट्री में दोनों कलाकारों को काम करते देखा गया है और उन्हें हर जगह सराहना भी मिली है.