इजरायल एयरस्ट्राइक ने फिर ली बेकसूर लोगों की जान इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी कैंप पर एयरस्ट्राइक की है.
इजरायल एयरस्ट्राइक ने फिर ली बेकसूर लोगों की जान इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी कैंप पर एयरस्ट्राइक की है.रविवार की सुबह एक बार फिर फिलिस्तीन के लोगों पर कहर बनकर टूट जब इसराइल ने एक बार फिर स्ट्राइक किया क्रिश्चियन के लोगों पर इस हमले में तकरीबन दो से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हो गए
हमला रविवार तड़के किया गया, जिसमें दो फलस्तीनी मेडिकल वर्कर्स की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इजरायल का कहना है कि वह इस्लामिक जिहाद के साथ-साथ हमास के लड़ाकों को निशाना बना रहा था.
इसराइल लगातार इस्लामी जिहाद के नाम पर मासूम लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है और यह कहकर वह अपना दामन झाड़ लेता है कि वह इस्लामी जिहाद करने वाले लोगों को निशाना बना रहा है/
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि वह गाजा पट्टी पर हमले को बढ़ाने वाले हैं. इसकी शुरुआत रविवार से हो जाएगी. सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम युद्ध के अगले फेज में अपनी सेना को होने वाले नुकसान से बचाने की कोशिश करेंगे. लोगों से कहा गया है कि वे दक्षिण की ओर चले जाएं.
गाजा में फलस्तीनी लोगों की मदद के लिए मानवीय मदद पहुंचने लगी है. शनिवार को मिस्र के राफा बॉर्डर के जरिए गाजा में 20 ट्रकों में भरे ही राहत सामाग्री को फलस्तीनियों तक पहुंचाया गया. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ये ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर की गई मदद है.