Israel ने गाज़ा पर फिर किया हमला नहीं रुक रहे हमले पलिस्तीनियों पर
Israel ने गाज़ा पर फिर किया हमला नहीं रुक रहे हमले पलिस्तीनियों पर लगातार हवाई हमले कर रहा है इजरायल/गाज़ा में लगातार हवाई हमले Israel की तरफ से हो रहे हैं/
उत्तरी गाजा में इसराइल सेना के हवाई हमले जारी हैं /सोमवार की सुबह बहुत तड़के गाज़ा में हवाई हमला किया इसराइल ने/ एक बार फिर इसराइल ने हवाई हमला किया इस बार उसने उत्तरी गाज़ा में अपने हवाई हमले से दहशत फैलाई/ इस हमले में बताया जा रहा है कि वहां पर काफी बड़ी तादाद में नुकसान पहुंचा है जान माल का /
सिर्फ उत्तरी गाजा में नहीं बल्कि इजरायल की सेवा के हवाई हमले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी लगातार बमबारी जारी है/ बीती इजरायली विमान ने जमकर दक्षिणी लेबनान में भी बमबारी की है जिसमें बताया जा रहा है कि यहां भी बहुत बड़ी तादाद में जान माल का नुकसान हुआ है/
इजरायल की तरफ से चल रही बमबारी में बेकसूर लोगों की जान लगातार जा रही हैं
बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक बुलाई
Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बॉर्डर संघर्ष का आकलन करने के लिए अपने शीर्ष जनरलों और अपने युद्ध मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है क्योंकि युद्ध बढ़ता जा रहा है और पूरी दुनिया से अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं/
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की अब तक मौत हो गई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस्राइल के प्रधानमंत्री से गाजा को लेकर चर्चा की। हमास और इस्राइल के युद्ध के बीच गाजा के निर्दोषों की सुरक्षा के लिए विश्व के साथ-साथ अमेरिका भी चिंतित है।
पूरी दुनिया में इजराइल का विरोध चल रहा है अलग-अलग जगह पर इजरायल के खिलाफ मोर्चे देखने मिल रहे हैं सोशल मीडिया पर/ जिस तरह से इजरायल आम लोगों को टारगेट कर रहा है उसको लेकर दुनिया के अलग-अलग जगह पर इसका विरोध सामने आ रहा है/
एक अलग अंदाज का विरोध देखने मिला महाराष्ट्र के पुणे शहर में जहां पर रात में अनजान लोगों ने इसराइल के विरोध में उनके झंडे सड़कों पर चिपका दिए /जिससे जब लोग जमीन पर चले तो इजरायल के झंडे के ऊपर चलें /पुणे पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है/ पुणे के चार इलाकों में इजरायल के खिलाफ उनके झंडे सड़कों पर चिपकाए गए हैं और इसी के चलते पुणे के चार पुलिस स्टेशन में अलग-अलग तरीके से मामला दर्ज किया गया है/ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है /