Skip to content

Jacqueline Fernandez ED Case हाई कोर्ट का रुख किया जैकलीन ने

Whatsapp Image 2023 12 19 At 11.39.14 Am

Jacqueline Fernandez ED Case हाई कोर्ट का रुख किया जैकलीन ने अपने खिलाफ मामले को रद्द करने की गुहार लगाई

Jacqueline Fernandez ED Case महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ 200 करोड़ की उगाही मामले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज भी आरोपी हैं ED ने उनके खिलाफ भी आरोप तय किया हैं/

जिसको लेकर Jacqueline Fernandez काफी ज्यादा परेशान चल रही है क्योंकि जब से उनके ऊपर 200 करोड़ की उगाही के मामले में ED ने आरोप तय किए हैं तभी से उनके करियर को भारी नुकसान पहुंचा है/ ना तो उनको कोई बड़े एक्टर के साथ फिल्म मिल रही है और ना ही उन्हें शोस ऑफर हो रहे हैं/ काफी भारी कीमत चुका रही है Jacqueline अपने करियर के मामले में/

Whatsapp Image 2023 12 19 At 11.39.14 Am (1)

Jacqueline Fernandez ने अब दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है उन्होंने वहां पर  इल्तिजा की है कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में EdD ने जो मामले तय किए हैं उन सब को रद्द किया जाए/

हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में  Jacqueline Fernandez ने तर्क दिया है कि उनके खिलाफ जो भी आरोप तय किए गए हैं ED की तरफ से वह सब झूठे हैं उन्हें न केवल सुकेश चंद्रशेखर ने बल्कि अदिति सिंह ने भी धोखा दिया है जो इस मामले में जांच के दायरे में है/

बहुत सारे तर्क रखे हैं जैकलिन फर्नांडीज ने

अपनी याचिका में Jacqueline Fernandez ने आगे कहा कि याचिका करता सुकेश चंद्रशेखर के दुर्भावनापूर्ण टारगेटेड हमले की एक निर्दोष पीड़ित है वह उन्हें इस बात का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था और ना ही कोई संकेत था की सुकेश चंद्रशेखर ने जो गलत तरीके से संपत्ति कमाई है उसको सफेद करने में उन्होंने उसकी कोई भी मदद की हो या उसकी वह भागीदारी रही हो/ इसलिए उन पर मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता क्योंकि वह इस मामले में मासूम है/

Whatsapp Image 2023 12 19 At 11.39.15 Am

2021 में अगस्त के महीने में ED ने Jacqueline को कई बार इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और तभी से जैकलिन फर्नांडीस की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है/ अपने इस केस के चलते वह जल्दी किसी फंक्शन में अब नजर नहीं आती क्योंकि उन्हें पता है कि हर जगह उन्हें मीडिया का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में मीडिया उनसे सवाल जरुर पूछेगी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर और अगर उनके मुंह से कुछ भी ऐसा निकल गया जो उनके केस को और खराब कर देगा तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएगी इसी वजह से उनके वकील ने उन्हें सलाह दी है कि वह मीडिया से जितना दूर रहे इस केस को लेकर उतना ही बेहतर है/