जैकलिन को जेल होगी!या फिर जमानत आगे बढ़ेगी जल्द होगा इसका फैसला |
जैकलिन को जेल होगी! या फिर जमानत आगे बढ़ेगी जल्द होगा इसका फैसला |जैकलीन फर्नांडिस मामले में फैसला सुरक्षित है |पटियाला हाउस कोर्ट कल सुना सकता है जैकलीन फर्नांडिस की जमानत पर फैसला।
200 करो करोड़ कि ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर जो कि तिहाड़ जेल में बंद है उसके साथ साथ गांड के सांठगांठ के लिए उसका साथ देने के लिए और उससे महंगे गिफ्ट और कैश लेने के चक्कर में जैकलिन फर्नांडीस का नाम ईद की 4 सीट में है जिसके लिए जैकलिन की कई बार पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हो चुकी है आज यानी कि बृहस्पतिवार 10 नवंबर को एक बार फेस जैकलीन को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना पड़ा जहां पर उनकी जमानत याचिका पर दोनों तरफ से जमकर बहस हुई
jacquline के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई आरोपी जांच में सहयोग करता है तो उसके लिए संवेदना तो रखनी चाहिए|
jacquline के वकील ने कहा jacquline जांच से भाग नही रही है|फिर ED फ्लाइट रिस्क (देश छोड़कर भागने )की बात कैसे कह रही है जैकलीन ने कहा मैं अपने काम के सिलसिले में विदेश जाती रहती हूं लेकिन बावजूद इसके मुझे विदेश जाने से रोका गया।
मैं पिछले साल जनवरी में अपनी माँ से मिलने जा रही थी लेकिन मुझे जाने नही दिया गया।मैंने इसके लिए जांच एजेंसी को ईमेल किया था लेकिन उसका भी जवाब नही दिया। जैकलीन के वकील ने कहा इस मामले में jacquline ने जांच एजेंसी को सहयोग किया ।जैकलीन ने कहा खुद इस मामले में सरेंडर किया , कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी लेकिन ED ने इस मामले में सिर्फ मुझे परेशान किया है।
जैकलीन के वकील ने कहा इस मामले में ED ने 5 बार jacquline का बयान रिकॉर्ड किया है।जैकलीन हर बार जांच में पहुँची है|
कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे तो आपने जैकलीन को गिरफ्तार क्यो नही किया।
COURT ने ED से सवाल किया आपने LOC जारी कर दिया लेकिन आपने जैकलिन की गिरफ्तारी क्यो नही की ।जबकि इस मामले और आरोपी जेल में है।कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि आप पिक एंड चूज ही क्यो आपना रहे है|
कोर्ट ने कहा इस मामले में जांच का दायरा कितना बड़ा है।कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि अगर जांच एजेंसी के पास पर्याप्त सबूत थे तो जैकलीन को क्यो नही गिरफ्तार किया|
ईडी के वकील सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर बताया कि कैसे आर्थिक अपराध में शामिल आरोपी देश को नुकसान पहुंचा कर देश छोड़कर भाग चूके है।
ED के वकील ने आरोप लगाते हए कहा कि हमने अपने पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपए एक साथ नही देखे लेकिन जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये सिर्फ अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए।ईडी ने कहा जैकलीन ने देश छोड़कर भागने के सारे हथकंडे अपनाए क्योकि उसके पास पैसे की कोई कमी नही है|ईडी ने कहा जांच अभी इस मामले में चल रही है।ईडी ने जैकलीन की जमानत का किया विरोध|ED ने कोर्ट से कहा जैकलीन को रेगुलर जमानत नही मिलनी चाहिए |ईडी के वकील की बहस के बाद जैकलीन के वकील ने उनके बहस पर अपना जवाब दीया |
जैकलीन के वकील ने कहा कि सेलिब्रिटी को लोग कितना गिफ्ट देते है।कोर्ट ने कहा कि इसका मतलब यह नही है कि आप किसी आरोपी से पैसे ले।कोर्ट ने जैकलीन के वकील से कहा आप जिस तरह केस बता रहे है यह केस उतना आसान नही है।जैकलीन के वकील ने कहा यह मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे जो गिफ्ट मिल रहा है किसी थर्ड पर्सन से वो गिफ्ट उसी 200 करोड़ रुपए से है।