Skip to content

जहान्वी कपूर oops मोमेंट का शिकार हुई

जहान्वी कपूर oops मोमेंट का शिकार हुई, सबके सामने उड़ने लगी उनकी छोटी सी ड्रेस.

जहान्वी कपूर oops मोमेंट का शिकार हुई जब सबके सामने  उड़ने लगी उनकी छोटी सी ड्रेस.. जहान्वी खुद भी शर्म से लाल हो गई अपनी ड्रेस को संभालती नजर आई.

सोशल मीडिया और paparazzi   स्टार्स को हर जगह फॉलो करते हैं और स्टार्स को भी अच्छा लगता है कि उनको इस तरह से फॉलो किया जा रहा है.. उनके हर मोमेंट पर paparazzi की नजर रहती है, खासतौर से सारा अली खान और जहान्वी कपूर जहां भी जाती हैं उनके पीछे -पीछे कैमरा paparazzi का चला करता है.

और ऐसे ही हुआ जब जहान्वी कपूर काफी कैजुअल ड्रेस में कहीं पहुंची थी. उन्होंने छोटी सी ड्रेस पहन रखी थी और पांव में कैजुअल स्लिपर्स थे. चेहरे पर मास्क लगा रखा था और वह अपनी ही धुन में चली जा रही थी.. तभी paparazzi कैमरे ने उन्हें पीछे से आवाज लगाई और उनके मुड़ने के मोमेंट पर वह oops मोमेंट का शिकार हो गई.. उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी और बहुत कुछ दिखने लगा.

जहान्वी ने फौरन ही सिचुएशन को समझते हुए अपनी ड्रेस को संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी paparazzi के कैमरे में सब कुछ कैद हो चुका था.

(video courtesy by beyond the entertainment).

सोशल मीडिया पर जहान्वी का यह वीडियो वायरल हो रहा है और काफी तरह के  रिएक्शंस आ रहे हैं जहान्वी के लिए.. कुछ लोग उन्हें छोटी ड्रेस न पहनने की सलाह दे रहे हैं.. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि शर्म नहीं आती ..कुछ लोगों ने मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है.

 कई एक्ट्रेसेस oops मोमेंट का शिकार हो चुकी है.

यह पहली बार नहीं है कि जहान्वी कपूर ही oops मोमेंट का शिकार हुई हो बल्कि नेशनल क्रेज़ बन चुकी रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान oops मोमेंट का शिकार हुई थी.

कैटरीना कैफ  अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी है.

दीपिका पादुकोण तो विदेश में रेड कारपेट पर उप्स मोमेंट का शिकार हुई थी.

उप्स मोमेंट तो किसी के साथ भी हो सकते हैं लेकिन जब एक्ट्रेस के साथ ऐसे उप्स मोमेंट होते हैं तो सुर्खियां बन जाती हैं.