Skip to content

सत्यमेव जयते 2 का प्रमोशन शुरू किया जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने शुरू किया सत्यमेव जयते 2 का प्रमोशन मुंबई में.

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुंबई में शुरू किया सत्यमेव जयते टू का प्रमोशन, सत्यमेव जयते को प्रमोट करने मुंबई के स्टूडियो में पहुंचे जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार.

सत्यमेव जयते 2.. 25 november को रिलीज होने वाली है और अब वक्त कम बचा है तो, फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से शुरू कर दिया जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने.. फिल्में मैं main  लीड में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार हैं, फिल्म को प्रोड्यूस किया है t-series ने यानी कि दिव्या खोसला कुमार का ही प्रोडक्शन है. ने सत्यमेव जयते 2 को डायरेक्ट किया है मिलाप जावेरी ने ..फिल्म सत्यमेव जयते की शूटिंग ज्यादातर लखनऊ में की गई है और उसके अलावा मुंबई में भी सेट लगाया गया था फिल्म का..सत्यमेव जयते 2 एक्शन से भरपूर फिल्म है  जिस तरह से सत्यमेव जयते  थी.. दिव्या खोसला कुमार इस फिल्म में जॉन अब्राहम का सिर्फ लव इंटरेस्ट ही नहीं बनी है बल्कि एक सशक्त किरदार में नजर आएंगी …

जॉन अब्राहम अपनी छवि एक्शन हीरो के रूप में बना चुके हैं..

जॉन की एक्शन इमेज धूम से शुरू हुई थी.. उसके बाद जॉन ने लगातार एक्शन फिल्म्स की, जिसमें  force काफी ज्यादा पसंद की गई थी, इस फिल्म ने जॉन को एक्शन की दुनिया में नई ऊंचाइयां प्रदान की.. उसके बाद जॉन की फिल्म आई shootout at wadala इससे तो जैसे जॉन के एक्शन हीरो होने पर मोहर ही लगा दी हो.. जॉन को पता चल चुका था कि हिंदुस्तान की पब्लिक उनको रोमांटिक नहीं बल्कि एक्शन हीरो की इमेज में देखना चाहती है, इसलिए जॉन ने पूरा कंसंट्रेशन एक्शन फिल्म्स में लगा दिया.. सत्यमेव जयते में भी जॉन का जबरदस्त एक्शन देखने मिला था.. जिसकी हर तरफ काफी तारीफ हुई थी और एक बार फिर जॉन तैयार है सत्यमेव जयते 2 के साथ..

दिव्या खोसला कुमार का कमबैक जबरदस्त रहा..

दिव्या खोसला कुमार का कमबैक पर्दे पर जबरदस्त तरीके से हुआ, उनका म्यूजिक वीडियो बेशर्म बेवफा बहुत पसंद किया गया.. पूरी दुनिया में मिलियन लोगों ने इस वीडियो को देखा और दिव्या खोसला कुमार की खूबसूरती उनकी अदाओं पर फिदा हो गई दुनिया..दिव्या खोसला कुमार ने बॉलीवुड में कदम रखा था फिल्म ”अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” से..

लेकिन इस फिल्म के बाद ही दिव्या खोसला कुमार ने भूषण कुमार से शादी कर ली थी और काफी लंबा ब्रेक लिया फिल्मों से दिव्या खोसला कुमार ने ..दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म भी डायरेक्ट की yaariya.  दिव्या खोसला कुमार का vision क्लियर था कि उन्हें फिल्मों में बतौर हीरोइन वापसी करनी है.. इसलिए उन्होंने कभी भी अपनी फिटनेस से मुंह नहीं मोड और सत्यमेव जयते टू में दिव्या खोसला कुमार बेहद खूबसूरत नजर आ रही है…