Skip to content

जॉन अब्राहम ने 65 रोटियां खाई वेटर ने घूरा

जॉन अब्राहम ने 65 रोटियां खाई वेटर ने घूरा कहा अब चावल खा लो.

जॉन अब्राहम ने 65 रोटियां खाई वेटर ने कहा अब चावल खा लो .सुनने में अटपटा लगता है कि कोई इंसान भला 65 रोटियां कैसे खा सकता है लेकिन जॉन के साथ ऐसा ही हुआ था उस वक्त जॉन एक्टर नहीं बने थे बल्कि फुटबॉल खेला करते थे.

1 दिन फुटबॉल मैच खेलने के बाद जॉन अब्राहम 1 restaurant में गए जहां पर गुजराती थाली फ्री थी, यानी कि एक बार पेमेंट कर दो उसके बाद जितना खाना चाहो खा सकते हो. बस फिर क्या था जान ने खाना शुरू किया और खाते खाते 65 रोटी खा गए. जिसके बाद वेटर ने उनको घूरना शुरु कर दिया और जान से कहा कि अब रोटी नहीं है, चावल खा लो उसके बाद जॉन ने चावल भी मंगवाए.

जॉन बताते हैं की रोटी का साइज छोटा था लेकिन गिनती में 65 रोटी वह खा चुके थे.

25 साल से नहीं खाई काजू कतली.

पिछले 25 साल से जॉन अब्राहम ने काजू कतली नहीं खाई, या यूं कहेंगे पिछले 25 साल से जॉन ने कोई भी मिठाई नहीं खाइ.

रसगुल्ले, गुलाब जामुन, काजू कतली जॉन को बहुत पसंद है लेकिन फिजिक को मेंटेन रखने के लिए अपने उसूलों को भी मेंटेन रखते हैं जॉन. यही वजह है कि उन्होंने पिछले 25 सालों से ना तो काजू कतली और ना ही किसी और मिठाई को हाथ लगाया.मीठे के नाम पर एक खास तरीके की चॉकलेट खाते हैं जॉन .जो कि वह विदेश से मंगवाते हैं यह उनकी डाइट में शामिल है.

जॉन अब्राहम आज भले ही काफी अमीर इंसान बन चुके हो लेकिन वह मानते हैं कि उनकी सोच आज भी मिडिल क्लास वाली है. यही वजह है कि वह कोई भी चीज खरीदते हैं तो उससे पहले उसके दाम देखते हैं और उस पर मंथन भी करते हैं कि जो पैसे वह देने जा रहे हैं उस चीज की कीमत उतनी है कि नहीं अगर वह किसी restaurant में सलाद भी खाते हैं तो उसकी भी कीमत चेक करते हैं.

सभी जानते हैं कि जॉन अब्राहम एक्टर बनने से पहले एक मिडिल क्लास फैमिली को बिलोंग करते थे और हमेशा ट्रेनों, बसों में सफर करते थे. यही वजह है कि वह मानते हैं कि उन्हें पैसे कमाने उसको खर्च करने की कीमत पता है.