Skip to content

जॉन अब्राहम: रु 299- 499 के लिए अवेलेबल नहीं है

जॉन अब्राहम: रु 299- 499 के लिए अवेलेबल नहीं है तीखी प्रतिक्रिया दी जॉन ने 

जॉन अब्राहम: रु 299- 499 के लिए अवेलेबल नहीं है तीखी प्रतिक्रिया दी जॉन ने OTT के लिए

ओटीटी प्लेटफॉर्म से जॉन अब्राहम को कोई परहेज नहीं है लेकिन वह खुद अपने को OTT से दूर रखना चाहते हैं| उनका मानना है कि वह रु299 और 499 के लिए अवेलेबल नहीं है इतने सस्ते नहीं है कि उन्हें रु 299 ₹499 में देखा जाए| कतई कंफर्टेबल नहीं है ओटीटी पर आने के लिए  जॉन अब्राहम|

john को इस बात से प्रॉब्लम है कि वह रु 299 और 499 में अवेलेबल हो जाए उनका मानना है कि वह बड़े स्क्रीन के हीरो है और वह अपने को बड़े पर्दे पर ही देखना पसंद करते हैं |OTT पर काम करना इसलिए भी नहीं पसंद है जॉन को क्योंकि वह नहीं चाहते कि दर्शक उनकी फिल्म को बीच में ही अपने टैबलेट को बंद करके और वॉशरूम चले जाएं यह ख्याल आते ही जॉन ऑकवर्ड फील करते हैं|

यही वजह की जान नेअभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई भी काम नहीं किया है उनका सारा concentration बड़े पर्दे पर ही हैं और देखा जाए तो लोग john को बड़े पर्दे पर ही देखना पसंद भी करते हैं क्योंकि जान का aura ही कुछ ऐसा है कि छोटे पर्दे पर उनको इमेजिन करना थोड़ा मुश्किल है यही वजह है कि जान को सिर्फ बड़े पर्दे पर ही आना अपने कद के बराबर लगता है|

OTT के लिए बनाएंगे फिल्म्स

john abraham एक्टर के साथ साथ प्रड्यूसर भी हैं उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्में प्रोड्यूस की है और अब ओटीटी पर भी इरादा है कुछ बड़ा काम करने का जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी जॉन अब्राहम प्रोड्यूस करेंगे| उनका मानना है कि दर्शकों को OTT पर भी फिल्में काफी पसंद  आती है उस लिहाज से दर्शकों के इंटरेस्ट को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी फिल्में बनाएंगे|

एक्शन हीरो के तौर पर जॉन की इमेज सबसे स्ट्रांग है इस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में क्योंकि उनकी लगातार एक्शन ओरिएंटेड फिल्मों ने बड़े पर्दे पर कमाल दिखाया है फिर चाहे वह शूटआउट अट वडाला हो ,फोर्स हो ,सत्यमेव जयते हो|

फोर्स और सत्यमेव जयते की फ्रेंचाइजी में जॉन का बेहतरीन काम देखा जा चुका है |सत्यमेव जयते की फ्रेंचाइजी में तो ट्रिपल रोल में नजर आए थे|

फिल्म फोर्स जॉन के दिल के काफी करीब है और वो चाहते हैं कि जल्द ही फोर्स 3 बने जिसमें वह काम कर सके और उनका मानना है कि जब फोर्स 3 बनेगी तो वह और भी ज्यादा पावरफुल होगी अपनी पिछली  इंस्टॉलमेंट से|