जॉन अब्राहम ने कपिल शर्मा शो को लेकर कह दी बड़ी बात, शो में जाने से फिल्म के टिकट नहीं बिकते.
जॉन अब्राहम ने कपिल शर्मा शो को लेकर जो कहा उसके बाद हर तरफ चर्चा शुरू हो गई. जॉन ने कपिल शर्मा शो के लिए कह दिया कि शो में जाने से फिल्मों के टिकट नहीं बिकते.
कपिल शर्मा का शो आज की डेट में बेहद पॉपुलर है और हर कोई इस शो का हिस्सा बनना चाहता है. यही वजह है कि कोई भी फिल्म हो उसकी स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो पर जाने के लिए बेताब रहती है. कितने ही एक्टर ऐसे हैं जो एक- दो बार नहीं बल्कि 10- 10 बार अपनी अलग-अलग फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन चुके हैं.
एक्टर, डायरेक्टर का मानना है कि show काफी हिट है और पूरे हिंदुस्तान में देखा जाता है. जिसकी वजह से इस शो पर आने पर फिल्म को जल्दी पब्लिसिटी मिल जाती है लेकिन जॉन अब्राहम ने बड़ी बात कह दी कपिल शर्मा शो के लिए की इस show पर आने से फिल्म की टिकट बिकेगी यह जरूरी नहीं.
फिल्म के अंदर दम होना चाहिए सिर्फ प्रमोशन से कुछ नहीं होता. जॉन ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस फिल्म को पब्लिकसिटी कम मिली थी रिलीज से पहले लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की.
कभी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं जॉन अब्राहम
कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते जॉन अब्राहम, उनका कहना है कि उन्हें कपिल शर्मा शो पर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं यह तो उनके डायरेक्टर का प्रेशर और प्रोड्यूसर उन पर दबाव डालते हैं कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने के लिए जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन इस शो में आना पड़ता है.
अपनी फिल्म अटैक को प्रमोट करने के लिए जॉन कपिल के शो पर पहुंचे थे ..इस पर जॉन ने कहा इस बार भी फिल्म के डायरेक्टर यश के बार बार कहने पर उन्हें इस शो पर आना पड़ा.
आमिर खान और महेंद्र सिंह धोनी दो ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने कभी भी कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए. चाहे जितनी बार इन को इनवाइट किया गया हो कपिल शर्मा शो के लिए लेकिन इन्होंने हमेशा इनकार किया.