Skip to content

John Abraham का अहंकार सर चढ़कर बोला

John Abraham का अहंकार सर चढ़कर बोला/अपने को काफी cool दिखाने की कोशिश करते हैं जॉन अब्राहम लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं है, खुलेआम अब तो अहंकार दिखने लगा है/आम पब्लिक को तो टशन दिखाते आए हैं लेकिन अब तो उनके अहंकार का दायरा और बढ़ गया है अब उनके दायरे में पत्रकार भी आ गए हैं/

पत्रकारों को भी आंख दिखाने लगे हैं, खुलेआम चुनौती देने लगे हैं John Abraham / अभी हाल ही में उनकी फिल्म Veda का प्रेस कॉन्फ्रेंस था जहां पर खुलेआम धमकी देते नजर आए जॉन अब्राहम/सभी जानते हैं कि जॉन अब्राहम पिछले कई वर्षों से सिर्फ एक तरह की फिल्म करते आ रहे हैं/ सारी फिल्में उनकी एक्शन फिल्में होती हैं/ अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी था/

एक पत्रकार ने हिम्मत जुटाते हुए जॉन अब्राहम से उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया और उनसे सवाल पूछ बैठा कि आखिर क्या वजह है कि veda भी वैसी नजर आ रही है जैसे कि उनकी पहले फिल्में आती रही है/

पत्रकार का कहना था कि आप हमेशा एक ही तरह की फिल्में करते आ रहे हैं और यह veda भी वैसे ही नजर आ रही है/ इस पर जॉन अब्राहम पहले तो थोड़ा सकपका गए फिर अपने को संभालते हुए उन्होंने पत्रकार से पूछा क्या आपने फिल्म देखी है/

जाहिर है ट्रेलर लॉन्च है फिल्म कहां से देख लेते /तो जॉन ने कहा कि पहले आप फिल्म देखिए उसके बाद कोई राय कायम करिए और अगर इस बार आपको कुछ अलग नजर आया तो मैं आपको घूमकर आपको फाड़ दूंगा/

John Abraham का अहंकार सबने देखा

किसी ने बहुत खूब कहा है ”दिखाइए चाबुक तो सलाम करते हैं यह वह शेर है जो सर्कस में काम करते हैं” और यह शायरी जॉन अब्राहम पर बिल्कुल सही बैठती है,जॉन अब्राहम जो खुलेआम पत्रकार को धमका रहे थे की फाड़ दूंगा, यह वह पत्रकार था जो नया-नया अभी इंडस्ट्री में आया है/ वरना ऐसी हिम्मत जॉन अब्राहम कभी भी किसी सीनियर पत्रकार से करने की हिम्मत ना रखते/

हाल ही में जब anant ambani की शादी हुई थी, तो वहां पर जॉन अब्राहम जैसे मिट्टी के शेरों की ढेर लगी थी/ एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जॉन अब्राहम का, जहां पर वह अनंत अंबानी को गले लगाना चाह रहे थे लेकिन अनंत अंबानी उनको झींड़क कर आगे बढ़ जाते हैं/

जॉन अब्राहम के साथ जो कुछ वहां पर हुआ उसके बाद जॉन अब्राहम के पास सुबह की रास्ता बचता था कि अपनी बेइज्जती को हंसी में बदल दें और ऐसा शो करें जैसे कुछ हुआ ही नहीं था/ फिल्म veda जो एक्शन से भरी फिल्म है 15 अगस्त को रिलीज हो रही है/ तब देखते हैं कि जॉन अब्राहम के दावे कितने सही है कि उनकी यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों से अलग है/