Skip to content

Salman khan father Salim Khan से मजाक महंगा पड़ा

Salman khan father Salim Khan से मजाक महंगा पड़ा| गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में अब जेल की हवा खा रहे हैं| मामला सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ जुड़ा हुआ है जिनसे बेहूदा मजाक करने के चक्कर में sewri के रहने वाले umar asif sheikh  और उनकी गर्लफ्रेंड asma sheikh  दोनों को पुलिस ने अरेस्ट किया है|

मामला बुधवार का है यानी की 18 सितंबर का जब रोज की तरह सलीम खान अपने घर से निकलकर बांद्रा के समुद्र किनारे वॉकिंग स्पेस में वॉक करने के बाद एक जगह बैठकर आराम कर रहे थे|तभी वहां पर अचानक से एक स्कूटर रूकती है| जिस पर एक शख्स सवार था और उसके साथ एक बुरखा पोश लड़की बैठी थी|

स्कूटर पर सवार लड़के का नाम उम्र आसिफ शेख जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है और उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड है उसका नाम आसमान शेख है उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है|इन दोनों ने जब सलीम खान को बेंच पर आराम करते देखा जो की सुबह का 8:45 बजे थे तो इस शख्स ने अपनी स्कूटर सलीम खान के पास रोकी और उनसे कहने लगा की ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या”यह कमेंट करने के बाद वहां से भाग गया|

Salman khan father Salim Khan से मजाक महंगा पड़ा”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या”

सभी जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई जो कि गैंगस्टर है और जेल में बंद है और लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है| उससे सलमान खान को नहीं बल्कि पूरे परिवार को धमकी मिल रही है| ऐसे में प्रशासन सलमान खान और उनकी फैमिली  कि सिक्योरिटी को लेकर काफी है अलर्ट है|

सलीम खान ने जब यह बात सुनी की कोई शख्स उनसे यह कह रहा है कि ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या” उन्होंने इस जुमले को एक तरह का threat समझते हुए अपने बॉडीगार्ड कांस्टेबल deepak borse से पूरी बात बताइ|

बॉडीगार्ड कांस्टेबल दीपक बोरसे को उन्होंने स्कूटर की नंबर प्लेट के आखिरी के जो चार नंबर उनके जहन में रह गए थे वह बताएं और आखिरी के जो चार नंबर स्कूटर के थे वह 7444 थे|

बांद्रा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया और छानबीन शुरू की डीसीपी जोन 9 के राज तिलक रोशन ने टीम को सुपरवाइज किया उनके साथ सीनियर इंस्पेक्टर sanjay marathe, इंस्पेक्टर pradip kerkar, असिस्टेंट इंस्पेक्टर vijay achrekar शामिल हुए|

छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस की टीम उमर और आसमा को पकड़ने में कामयाब हो गई जो की sewri के रहने वाले थे और वहीं से दोनों अरेस्ट हुए| दोनों के ऊपर section 292, 353 और 3 की धाराएं लगाई गई है|

उमर आसिफ शेख और उसकी गर्लफ्रेंड आसमा शेख को जब पकड़ा गया तो उनसे पूछा गया, तो उमर आसिफ शेख ने पुलिस को बताया के उसने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए सलीम खान से इस तरह का मजाक किया था|