हिजाब मामले में judges को मिली Y सिक्योरिटी, जान से मारने की मिली थी धमकी.
हिजाब मामले में judges को मिली Y सिक्योरिटी, जान से मारने की मिली थी धमकी कर्नाटक हाईकोर्ट के तीनों judges को Y कैटेगरी कि सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है कर्नाटक सरकार की तरफ से. तीनों judges को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसमें 2 शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए दो लोगों मैं एक का नाम kovai rehmatullah और दूसरे का नाम jamal usmani बताया जा रहा है जोकि तमिल नाडु तौहीद जमात के ऑफिस में काम करते हैं. kovai rehmatullah नामक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह judges को अपशब्द कहता नजर आ रहा था और साथ ही उसने उस बात का भी जिक्र किया जिसमें पिछले साल jharkhand में एक जज को सुबह वॉक करते हुए कुचल दिया गया था, उसी incident का example देते हुए उसने कहा था की पता होना चाहिए कि यह judges मॉर्निंग वॉक के लिए कहां जाते हैं.
कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब मामले में स्कूलों में पाबंदी बरकरार रखते हुए अपना फैसला सुनाया था.जिसमें तीन judges की बेंच Chief Justice Karnataka, Ritu Raj Awasthi,Justice Krishna S Dixit Khaji Zaibunnisa Mohiyuddin ने हिजाब के ऊपर फैसला पिछले हफ्ते सुनाया था, जब की सुनवाई पिछले महीने ही पूरी हो गई थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था लेकिन पिछले दिनों कर्नाटकहाई कोर्ट के तीन judges ने अपने फैसले को सबके सामने रखा जिसमें हिजाब पर पाबंदी बरकरार रखी.
स्कूल कॉलेजेस में छात्राओं के हिजाब पहनकर जाने और क्लास रूम में हिजाब पहनकर बैठने पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने पाबंदी लगा दी थी. अपने फैसले में तीनों जजों ने लिखा था कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य नहीं है, धार्मिकअनिवार्यता में हिजाब कि कहीं कोई पुष्टि नहीं होती है. उस लिहाज से तीनों judges ने आपके हिजाब केऊपर पाबंदी बरकरार रखी थी.
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है.
हिजाब मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, इस मामले को जल्दी सुनवाई के लिए कहा गया था, अब होली हो चुकी है तो ऐसा लगता है कि अब जल्द ही इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.