Skip to content

कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह की गोली मारकर हत्या

कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जालंधर में.

इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह की जालंधर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब वह, वहां पर कबड्डी मैच देख रहे थे तभी कुछ लोगों ने जिनकी पहचान नहीं हो सकी खबर लिखे जाने तक, उन लोगों ने संदीप सिंह को घेरकर उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त जालंधर में कबड्डी मैच खेला जा रहा था. कबड्डी का टूर्नामेंट चल रहा था और बहुत भीड़ थी. मैदान के चारों तरफ लोग कबड्डी मैच का मजा ले रहे थे, तभी अचानक से गोली चलने की आवाज आने लगी.गोली की आवाज हम थम नहीं रही थी. लगातार फायरिंग हो रही थी अचानक सेहुई फायरिंग में, मैदान पर लोगों में अफरा तफरी मच गई. हर कोई भागने लगा ,इस बीच वहां पर मौजूद एक शख्स ने पूरा वीडियो बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है और लोग कैसे इधर-उधर भाग रहे हैं. मैच अचानक से भगदड़ में तब्दील हो गया.

सीने में 20 गोलियां लगी.

सीने में 20 गोलियां दागी गई संदीप सिंह के. हत्यारों ने पूरा इरादा कर दिया था कि कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे संदीप सिंह के बचने का. इसीलिए एक दो नहीं बल्कि 20 गोलियां और बिल्कुल पास से मारी गई संदीप सिंह के, जिसमें की उनके सीने पर और सर पर गोलियां लगी और उनकी वही मौके पर ही मौत हो गई, वहां मौजूद लोगों ने कोशिश की उनको अस्पताल ले जाने की लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

संदीप सिंह इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर थे और उनका बड़ा नाम था कबड्डी में. वह जालंधर में मालियन विलेज में हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंचे थे .ब्लू टीशर्ट और ब्लू जींस पहने हुए थे ,उनको अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वहां उनका कोई इस तरह इंतजार कर रहा है कि उनको वहां से जिंदा नहीं आने देगा.

संदीप सिंह के दो छोटे बच्चे हैं और संदीप सिंह की उम्र भी कोई बहुत ज्यादा नहीं थी हत्या किस वजह से हुई इसका अंभी खुलासा नहीं हुआ है.