Kaho Na Pyaar Hai |Kareena kapoor was the first choice|सन 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है अपने वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर और इसी फिल्म के साथ ही चमक उठा था करियर Hrithik roshan और Amisha patel का|
आपको जानकर हैरानी होगी और अभी तक किसी ने इस बात का जिक्र भी नहीं किया कि फिल्म कहो ना प्यार है मैं अमीषा पटेल पहलि चॉइस नहीं थी बल्कि पहलि चॉइस थी करीना कपूर| Kareena kapoor इस फिल्म के साथ ही अपना डेब्यू कर रही थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि करीना कपूर की जगह पर अमीषा पटेल को ले लिया गया|
Movie कहो ना प्यार है की शूटिंग जब शुरू हुई तो, उसकी शुरुआत करीना कपूर के साथ ही हुई थी |
करीना कपूर और रितिक रोशन main lead में थे इस फिल्म में और सब कुछ ठीक चल रहा था|
Kareena kapoor ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी सूत्र बताते हैं कि करीना कपूर ने एक दिन की शूटिंग भी की थी इस फिल्म की| जो कि सेट लगा था Mumbai Film City में| यानी की फिल्म का मुहूर्त रितिक रोशन और करीना कपूर के साथ ही हुआ था|
करीना कपूर ने फर्स्ट डे शूट कंप्लीट किया था फिल्म कहो ना प्यार है काऔर फिर उसके बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया| आखिर क्या वजह हुई जो करीना कपूर ने अपनी की शूटिंग एक दिन कंप्लीट करके उस फिल्म को कंटिन्यू करने से मना कर दिया|
किसी को इस बात की भनक भी नहीं लग सकी की करीना कपूर ने कहो ना प्यार है की एक दिन की शूटिंग भी की थी और एक दिन शूटिंग करके उसको छोड़ दिया था| वजह क्या थी यह तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन करीना के फिल्म छोड़ने पर Amisha patel की किस्मत चमकी थी|
Hritik roshan Kareena kapoor के बीच अफेयर था”Kaho Na Pyaar Hai |Kareena kapoor was the first choice”
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि करीना कपूर और रितिक रोशन के बीच गहरा अफेयर हुआ करता था और शुरुआती दौर में करीना कपूर और रितिक रोशन के अफेयर पर करिश्मा कपूर को बेहद आपत्ति थी| करिश्मा कपूर इस रिश्ते से खुश नहीं थी|
रितिक- करीना के बीच जब अफेयर शुरू हुआ तो उस वक्त दोनों ने ही फिल्मों में कदम नहीं रखा था और जब बात फिल्मों तक पहुंची तब तक दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ चुकी थी और शायद यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है कि करीना कपूर ने फिल्म कहो ना प्यार है कि एक दिन की शूटिंग करके आगे उसकी कंटिन्यू नहीं किया |
रियल लाइफ केमिस्ट्री तब तक दोनों की खराब हो चुकी थी| ऐसे में जाहिर है Rakesh roshan ऐसा कोई रिस्क नहीं चाहते थे अपने बेटे ऋतिक रोशन के करियर के साथ जहां पर reel life पर real life का नेगेटिव अक्स देखने मिले| शायद इसीलिए राकेश रोशन ने करीना कपूर को रिप्लेस करके अमीषा पटेल को फिल्म के लिए साइन कर लिया था|
खास बात यह है कि रितिक रोशन की फिल्म और करीना कपूर की फिल्म दोनों एक ही साल यानी की 2000 में रिलीज हुई थी|
जहां एक तरफ Hrithik roshan debut film Kaho Na Pyaar hai ने तहलका मचा दिया था वहीं पर Kareena kapoor debut film Refugee जो कि Abhishek bachchan के साथ थी| जिसको डायरेक्ट किया था JP Dutta ने| उसने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा था लेकिन करीना कपूर की खूबसूरती और उनकी अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया था और यही वजह है कि करीना कपूर ने Bollywood film industry में एक ऊंचा मुकाम पाया|
Pingback: Salman khan Sunny Deol - Salman khan Sunny Deol की फिल्म दोस्तों
Comments are closed.