Kajol durga puja stage में गिर पड़ी अपने को संभाल न सकी
Kajol durga puja stage में गिर पड़ी अपने को संभाल न सकी और गिर पड़ी Kajol पैरों में आई चोट
हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है /ऐसे में मुंबई में भी दुर्गा पूजा हर साल कि तरह बहुत शानदार तरीके से सेलिब्रेट की जा रही है और बहुत सारे सेलिब्रिटीज जो की खास तौर से बंगाली community को बिलॉन्ग करते हैं वह दुर्गा पूजा में शामिल हो रहे हैं/
ऐसे ही एक जगह पर NORTH BOMBAY SARBOJANIN DURGA PUJA पंडाल में बहुत सारे सेलिब्रिटीज इकट्ठा हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर/ यहीं पर काजोल भी पहुंची थी दुर्गा पूजा के लिए और स्टेज पर से गिर पड़ी उनके पैर में चोट भी आई/काफी जल्दी में नजर आ रही थी kajol और इसी जल्दबाजी में उन्हें ध्यान नहीं रहा और वह स्टेज पर से गिर पड़ी/
मोबाइल फोन की वजह से काजोल गिरी
यह बात बिल्कुल सही है कि इंसान के हाथ में जब मोबाइल आता है और वह उसमें अगर बिजी हो जाता है तो फिर उसको होश नहीं रहता कि वह क्या कर रहा है/ कैसे चल रहा है /कहां चल रहा है और ऐसे कुछ हुआ था kajol के साथ भी/
NORTH BOMBAY SARBOJANIN DURGA PUJA पंडाल में kajol पहुंची थी दुर्गा पूजा के लिए और वह बेहद खूबसूरत लग रही थी मजेंटा कलर की साड़ी में /आमतौर पर हमेशा ही काजल को दुर्गा पूजा के दौरान साड़ी में ही देखा गया है और यहां भी वह साड़ी ही पहने हुए थी और काफी अच्छी लग रही थी /
https://youtu.be/WUkTaXNyqv4?si=75uXXaGHwEyCSYAF
वह काफी काफी जल्दी में भी नजर आ रही थी और जब वह स्टेज पर एक कोने से दूसरे कोने पर जा रही थी तभी उनको देखा गया फोन पर किसी से बात करते हुए/ बहुत बिजी और बहुत तेजी से चल रही थी /
फोन पर किसी से कुछ खास बात हो रही थी तभी उन्हें होश नहीं था कि वह कहां है और स्टेज के दूसरे कोने पर पहुंचकर उन्हें पता नहीं चला और उन्होंने बेख्याली में अपना step आगे बढ़ा दिया उनका बेख्याली में सारा ध्यान अपने मोबाइल में था और बस ऐसे में वह स्टेज पर से नीचे गिर पड़ी/
गिरने के बाद वह फौरन संभालती हुई भी नजर आई अपने को लेकिन उनके हावभाव से पता चल रहा था कि उनके पैरों में चोट आई है /उनके चेहरे से तकलीफ जाहिर हो रही थी जब वह गिरने के बाद खड़ी हुई और चलने की कोशिश कर रही थी/
वैसे इस तरह के छोटे-छोटे हादसे हुआ करते हैं जिंदगी में खासतौर से बेख्याली में/