Skip to content

दी केरल स्टोरी पर कमल हसन भड़के

दी केरल स्टोरी पर कमल हसन भड़के उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बात करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया

दी केरल स्टोरी पर कमल हसन भड़के उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बात करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया/ द केरल स्टोरी पर उन्होंने कहा की  किसी फिल्म की टैगलाइन फिल्म की सच्चाई बयान नहीं कर सकती/

कमल हसन से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी केरल स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी ऐसी फिल्मों पर/

साउथ इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड में कमल हसन का अपना एक ऊंचा मुकाम है उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्में की हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने द केरल स्टोरी के बारे में कहा उससे साफ हो गया कि उन्हें यह नफरत फैलाने वाली फिल्म लगती है उन्होंने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया उन्होंने कहा जो फिल्म लोगों को तोड़ती हो  देश में अशांति फैलाती हो वह ऐसी फिल्मों के खिलाफ है/

राजनेता भी खुश नहीं है इस फिल्म से

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी द केरल स्टोरी से काफी ना खुश हैं उन्होंने भी  इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया उन्होंने अपने एक भाषण में इस फिल्म का नाम भी लेना गवारा नहीं किया उन्होंने कहा कि एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें एक वर्ग को बदनाम करने की कोशिश की गई है सिर्फ नफरत फैलाने के लिए आंकड़ों का गलत इस्तेमाल किया गया है 32000 लड़कियों को दहशत गर्द बनते दिखाया गया है /जबकि एक संगठन ने दावा किया है कि अगर 32 नाम भी दिखा दे तो उन्हें करोड़ों रुपया का इनाम दिया जाएगा इस पर सामने से जवाब आया कि सिर्फ 5 लड़कियां ही थी जो गायब हुई थी/

द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज की गई जिसमें अदा शर्मा ने एक्टिंग की है और इसी फिल्म से अदा शर्मा को सब ने जानना शुरू किया /इससे पहले उन्हें कभी इतनी ख्याति नहीं मिली थी/ फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है कमाई का और इस फिल्म ने एक बार फिर वर्ग को दो हिस्सों में बांट दिया है 1 वर्ग इस को सपोर्ट कर रहा है /तो दूसरा वर्ग इसके खिलाफ है/ यही हाल फिल्मी दुनिया का भी है जहां पर कुछ लोग इस फिल्म को सरह रहे हैं तो कुछ इसे सिर्फ नफरत फैलाती हुई प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं/