एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन.
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह उनके निवास पर निधन हो गया.. बताया जा रहा है की आज सुबह-सुबह अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई,उनके सीने में दर्द उठा और उनको सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगी और उसी बीच उनको दिल का दौरा पड़ा, जो कि बताते हैं कि काफी massive अटैक था और उसी के चलते उन्होंने आखिरी सांस अपने घर पर ही ली.. कमाल खान को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिस वक्त कमाल खान को दिल का दौरा पड़ा वह अपने लखनऊ के घर बटलर पैलेस में थे.. कमाल खान ने पत्रकार रुचि कुमार से शादी की थी और उनके निधन के वक्त उनके घर वालों उनके पास मौजूद थे..
कमाल खान के जाने से पत्रकारिता को बड़ा नुकसान पहुंचा.
कमाल खान के निधन से पत्रकारिता को बड़ा नुकसान पहुंचा है क्योंकि कमाल खान लखनऊ में एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करते थे लेकिन उनका नाम पूरे विश्व में था.. उनको पूरे विश्व में पत्रकारिता जगत में पहचाना जाता था.. हिंदुस्तान में उनका नाम चोटी के पत्रकारों में शुमार किया जाता था.. कमाल खान की रिपोर्टिंग खास बात उनका अंदाज था, जिस अंदाज में वह पूरी रिपोर्टिंग का सार देते थे..
जिसे पत्रकारिता जगत में ”p2c” कहा जाता है यानी कि (पीस टू कैमरा) उसमें उनको महारत हासिल थी.. उनके कहने के अंदाज़ में एक मिठास थी, एक खिंचाव था, जिसको देखने के लिए लोग रुके रहते थे और उनकी आवाज बेहद दिलकश और बहुत मीठी थी.. जिस अंदाज में वह रिपोर्टिंग करते थे वह सभी के दिलों में उतर जाती थी.. यही वजह है कि लखनऊ से रिपोर्टिंग करते हुए भी पूरे हिंदुस्तान में उनकी एक अलग पहचान थी..
कमाल खान के निधन पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी उनको श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया गया.
कमाल खान का निधन शुक्रवार को सुबह हुआ.. शुक्रवार का दिन इस्लाम में बड़ी अहमियत रखता है.. इस्लाम में इस दिन को अव्वल कहा गया है और यह भी कहां गया है कि इस दिन जिस मुसलमान का निधन होगा वह जन्नत का हकदार है.. उससे कब्र में कोई सवाल जवाब नहीं होंगे.. कयामत तक उसके लिए कब्र में ही जन्नत की खिड़कियां खोल दी जाएंगी.