कंगना राणावत बोल्ड हुई पर्पल ड्रेस के साथ किलर लुक्स मे आई नजर.
कंगना राणावत बोल्ड हुई पर्पल ड्रेस के साथ किलर लुक्स मैं आई नजर अपने नए फोटोशूट मे ..
फिल्मों से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहती हैं कंगना राणावत, पिछले काफी समय से कंगना अपनी कही हुई बातों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है.
अपने शो लॉकअप के जरिए भी उन्हें काफी ज्यादा सुर्खियां मिल रही है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने इस शो को होस्ट किया है और शो ने जितनी ऊंचाइयों पाई हैं वह यकीनन काबिले तारीफ है.. इसी वजह से कंगना ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा ,रणवीर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जितनी सक्सेसफुल होस्ट वह है उनके सामने यह सब बोने (dwarf) हैं.
एक बार फिर बोल्ड हुई कंगना
एक बार फिर कंगना राणावत बोल्ड अवतार में नजर आई अपने फोटोशूट के दौरान, जहां उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहन रखी है..सर से लेकर पांव तक बिजलियां गिरा रही थी.. कंगना स्लीट हाई थाई ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थी.
डीप नेक, पर्पल ड्रेस उस पर कंगना का हेयर स्टाइल, करली हेयर नहीं बल्कि स्ट्रेट हेयर, बीच से मांग निकली हुई और गले में गोल्डन चैन कानों में कुछ नहीं.. आंखों के एक्सप्रेशन ऐसे मानो कैमरे के आर पार हो जाएंगे.
वही स्लीट हाई-थाई के साथ लेस वाले sandals ,शाइन करती हुई पर्पल ड्रेस देखा ..जाए तो कुछ ना शो करते हुए भी बहुत कुछ शो कर रही थी कंगना..कंगना की फिल्म धाकड़ आने वाली है और उनके फोटो शूट पर जो एक्सप्रेशन थे वह भी काफी धाकड़ थे.
फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
कभी किसी ने सोचा नहीं था कि कंगना राणावत जो कि चुपचाप अपनी फिल्मों में बिजी थी, अचानक से फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ धाकड़ रूप ले लेंगी.. सबसे पहले उन्होंने मोर्चा खोला रितिक रोशन और राकेश रोशन के खिलाफ.. रितिक रोशन से अपने अफेयर और शादी तक पहुंच चुकी बात को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर खुलासा किया, कि कैसे रितिक रोशन ने उनका इस्तेमाल किया ,शादी का वादा किया और मुकर गए.
उसके बाद कंगना राणावत ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई, जिसमें उनके निशाने पर सबसे ज्यादा करण जौहर आए ..यह आवाज उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद उठाई, जिसमें उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने इतना बड़ा स्टेप इसलिए उठाया की नेपोटिज्म के चलते उनको काम नहीं मिल पा रहा था जिस level का वो काम करना चाह रहे थे और उसके लिए कंगना ने इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म और नेपोटिज्म को दोषी ठहराते हुए करण जोहर पर अपना गुस्सा जमकर उतारा.
मशहूर लेखक जावेद अख्तर को भी अपशब्द कहने पर उनके ऊपर मानहानि का दावा किया था जावेद अख्तर ने, जो कि आज भी केस कोर्ट में चल रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी अपशब्द कहने पर उनके ऊपर केस दायर हुआ.. बहुत सारे केस और बहुत सारी चीजों से लड़ते हुए कंगना राणावत किसी धाकड़ लेडी कि तरह ही आज भी मजबूती के साथ खड़ी है.