Skip to content

कंगना राणावत जलाएंगी पुतला

कंगना राणावत जलाएंगी पुतला कंगना रानाउत के हाथों जलेगा पुतला 

कंगना राणावत जलाएंगी पुतला कंगना रानाउत के हाथों जलेगा पुतला रामलीला मैदान में नजर आएंगी कंगना राणावत और उनके हाथों जलेगा पुतला यह सब होगा दिल्ली के रामलीला मैदान में/

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक जिसे दशहरे के रूप में मनाया जाता है/ जहां पर रावण को जलाया जाता है और पूरे देश में इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है/ हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण कुंभकरण मेघनाथ को जलाया जाएगा उनके पुतलों को आग लगाई जाएगी लेकिन इस बार रावण दहन के लिए तीन अलग अलग अतिथियों को बुलाया जाएगा/

दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी ने दिल्ली में होने वाले रामलीला मैदान में रावण दहन के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेत्री कंगना राणावत को इनवाइट किया है पुतलों का दहन करने के लिए/

कंगना राणावत और अरविंद केजरीवाल दोनों होंगे एक साथ

तकरीबन यह पहला मौका होगा जब कंगना राणावत और अरविंद केजरीवाल एक साथ एक ही मंच पर होंगे और मौका होगा दशहरे का जहां पर बुराई पर अच्छाई की जीत हो रही होगी /यानी कि रावण का दहन हो रहा होगा और ऐसे में वहां मौजूद अतिथियों के हाथों रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा/

सबसे आखरी में कंगना राणावत को आमंत्रित किया जाएगा यानी की अंतिम पुतला जलाने के लिए कंगना राणावत को बुलाया जाएगा/ इस बार यह ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि दोनों सांसदों में महिला सशक्तिकरण बिल के पास होने के की वजह से कंगना राणावत को पुतला जलाने के लिए बुलाया जा रहा है /यानी की वुमन एंपावरमेंट का प्रतीक बनकर कंगना राणावत का वजूद दिखाई देगा/

इस इस बार दिल्ली के रामलीला मैदान में एक नई चीज देखने मिलेगी इस बार तीन नहीं बल्कि चार पुतले जलाए जाएंगे/ तो आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह चौथा पुतला किसका है/तो बता दे रावण कुंभकरण मेघनाथ के अलावा सनातन धर्म का अपमान करने वालों का पुतला भी जलाया जाएगा इस बार/