Skip to content

कपिल मिश्रा आमिर खान के समर्थन में उतरे

कपिल मिश्रा आमिर खान के समर्थन में उतरे ट्वीट करके जताया अपना समर्थन.

कपिल मिश्रा आमिर खान के समर्थन में उतरे ट्वीट करके जताएं आपना समर्थन आमिर खान की बेटी की फोटो पर हो रही भद्दी टिप्पणी पर प्रतिरोध व्यक्त किया.

पिछले दिनों आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपना जन्मदिन मनाया अपनी फैमिली के साथ. जिसमें वह केक काटते समय बिकिनी पहने नजर आई थी, साथ में पापा आमिर खान भी थे, उस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी भद्दे कमेंट भी देखने मिले थे..

 

यूजर्स ने इरा खान को काफी troll किया था, जब वह अपने पापा के सामने बिकिनी पहनकर नजर आई थी.

इस बात को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपना कड़ा प्रतिरोध जाहिर किया है, उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने आमिर खान की बेटी इरा खान की फोटो पोस्ट करके भद्दी बातें लिखी थी.

कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा
आमिर खान से वैचारिक लड़ाई हो सकती है, बॉलीवुड में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वालों का बायकॉट भी जरूरी है, करना ही होगा लेकिन आमिर खान की बेटी की फोटो पोस्ट करके भद्दी बातें करने वालों का कड़ा प्रतिरोध जरूरी, यह हर तरीके से गलत है.

लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर खान की मुसीबतें बढ़ रही है

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल 11 august को रिलीज होगी लेकिन उसको बॉयकॉट करने की आवाजें हर तरफ से उठ रही है. वजह है आमिर खान ने फिल्म पीके की थी जिसमें एक समुदाय के मुताबिक हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया था.. उसी को लेकर कपिल मिश्रा ने भी अपने ट्वीट में लिखा था Bollywood में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वालों का बायकॉट भी जरूरी है, करना ही होगा.

यह आवाजें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने के लिए उठ रही हैं, जबकि बहुत से लोगों का मानना है और सोशल मीडिया पर बहुत सारी पोस्ट ऐसी है, जहां पर लिखा जा रहा है कि फिल्म पीके के लिए आमिर खान का बॉयकॉट करना सही नहीं है क्योंकि आमिर खान ने उस फिल्म में सिर्फ एक्टिंग की थी उस फिल्म को बनाया नहीं था.

फिल्म पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला भी थे लेकिन उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठ रही.

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखना शुरू किया है कि आमिर का बॉयकॉट क्यों ? फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट कहीं से सही नहीं है क्योंकि फिल्म पीके विधु विनोद चोपड़ा ने बनाई थी, जिसको डायरेक्ट किया था राजू हीरानी ने, तो ऐसे में बॉयकॉट राइटर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर का होना चाहिए ना की एक्टर्स का.

अगर आमिर खान के खिलाफ ऐसे ही बॉयकॉट की मुहिम चलती रही तो लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि इस फिल्म को बनाने में काफी बड़ा बजट शामिल है और साथ ही आमिर की उम्मीदें भी जुड़ी है, क्योंकि आमिर की लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप हो चुकी है.