Skip to content

करण देओल की इंगेजमेंट एक अफवाह

करण देओल की इंगेजमेंट एक अफवाह बनकर सामने आई

करण देओल की इंगेजमेंट एक अफवाह बनकर सामने आई, सोशल मीडिया पर करण और दृषा की खबर दिनभर छाई रही.

सोशल मीडिया पर 13 मई को करण और दृषा की इंगेजमेंट की खबर दिनभर छाई रही, हर तरफ चर्चे हो रहे थे दोनों की इंगेजमेंट के.. कुछ जगह पर तो लोगों ने फोटोशॉप करके दोनों की तस्वीरें तक लगा दी ,जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वाकई दोनों की इंगेजमेंट हो चुकी है.

अचानक से करन और दृषा की इंगेजमेंट की खबर ने सबको चौंका दिया, अचानक हुई इंगेजमेंट के पीछे तर्क भी दिए गए सोशल मीडिया पर जहां लिखा गया की करण के दादा धर्मेंद्र की तबीयत सही नहीं रहती इसकी वजह से दोनों की इंगेजमेंट जल्दी कर दी गई और अब दोनों की जल्दी शादी भी हो जाएगी, इस तरह के तर्क देखने मिले सोशल मीडिया पर दोनों की इंगेजमेंट को लेकर.

इंगेजमेंट की खबर झूठी है

सनी देओल के बेटे करण देओल और मशहूर फिल्ममेकर बीमल रॉय की ग्रेट ग्रैंड डॉटर दृषा की इंगेजमेंट की खबर ने 13 मई को सोशल मीडिया पर खूब सबका ध्यान घसीटा लेकिन दोनों की इंगेजमेंट की खबर झूठी साबित हुई..

करण देओल की ऑफिशियल टीम ने इस खबर को गलत बताया, उनकी तरफ से कहा गया कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है इसमें कोई सच्चाई नहीं है.. करना, दृषा बचपन से एक दूसरे के गहरे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती को सोशल मीडिया पर रिश्ते में बदल दिया गया जो सरासर गलत है.

यह सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं और इसी के चलते दोनों ने इंगेजमेंट कर ली जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

फिलहाल कैरियर पर है ध्यान

करण देओल फिलहाल अपना ध्यान अपने कैरियर में लगाए हुए हैं.. अनिल शर्मा के साथ Apne 2 में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ उनके दादा धर्मेंद्र, चाचा बॉबी देओल और पिता सनी देओल भी हैं यह पहला मौका होगा जब 3 जनरेशन एक साथ काम कर रही होंगी देओल फैमिली की..

करण ने अपने करियर 2019 में पल पल दिल के पास फिल्म से शुरू किया था जिसको डायरेक्ट किया था सनी देओल ने लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.. इसके बाद 2021 में करण देओल की फिल्म आई वेले जिसमें उनके साथ अभय देओल भी थे लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि शुरुआती दौर में एक्टर्स की फिल्में फ्लॉप हुई है और बाद में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने खराब शुरुआत के बावजूद इंडस्ट्री पर राज किया.