करण जौहर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट में उतरे साधा अजय देवगन पर निशाना
करण जौहर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट में उतरे साधा अजय देवगन पर निशाना कहां हम सब एक हैं
पिछले काफी समय से साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में तलवारे खींची हुई है दोनों ही तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है| ऐसे में करन जौहर ने अजय देवगन पर साधा निशाना और बताया कि हम सब एक हैं| फिर चाहे वह साउथ इंडस्ट्री हो या पंजाबी इंडस्ट्री, या Marathi film industry हो|
करण जौहर अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर थे
अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर थे करण जौहर और वहां पर उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में चल रहे विवाद पर बोला की साउथ इंडस्ट्री अगर अच्छा कर रही है तो यह गर्व की बात है| इसमें किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर वह इतना अच्छा बिजनेस कर रही है हिंदी बेल्ट में भी तो यह खुशी की बात उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं, सिनेमा एक है, हम से अलग नहीं हैं|
करण ने पुष्पा, RRR और KGF 2 का हवाला देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि इन फिल्मों ने हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है| कोई भी फिल्म अच्छा बिजनेस करती है तो फिल्म इंडस्ट्री के हित की बात है| ऐसे में यह नहीं देखना चाहिए कि यह फिल्म कहां बनी है बॉलीवुड मैं बनी है या साउथ इंडस्ट्री में|
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पंजाबी फिल्म ने बड़ा बिजनेस किया था उसके अलावा मराठी फिल्म जो हाल ही में रिलीज हुई है उसने भी अच्छा बिजनेस किया है| करण ने हर फिल्म इंडस्ट्री को हिंदुस्तान की फिल्म इंडस्ट्री बताया|
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का विवाद खड़ा हुआ है
अजय देवगन का विवाद शुरू हुआ किच्चा सुदीप के साथ जहां पर अजय देवगन ने social मीडिया पर उन्हें यह तक कह दिया कि अपनी फिल्में करके हिंदी में dubbed करके क्यों रिलीज रिलीज करते है|
अजय देवगन और किच्चा सुदीप के विवाद में कुछ लोग अजय देवगन के साथ खड़े नजर आए तो कुछ लोग किच्चा सुदीप के साथ| ऐसे में करण जोहार ने अपने बयान से साफ कर दिया कि वह अजय देवगन की बातों से सहमत नहीं है उन्होंने कहा कि वह पहले producer है जिस ने बाहुबली को सपोर्ट किया था उसको हिंदी में रिलीज किया था| अगर उनके दिमाग में विभाजन होता तो वह ऐसा ना करते|