Skip to content

करण शर्मा पूजा सिंह शादी के बंधन में

Whatsapp Image 2024 03 16 At 2.42.32 Pm

करण शर्मा पूजा सिंह शादी के बंधन में बंधेंगे 30 मार्च को

करण शर्मा पूजा सिंह शादी के बंधन में बंधेंगे 30 मार्च को /पहली बीवी ने कसा तंज करण शर्मा पर/टीवी एक्टर karan sharma pooja singh मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे 30 मार्च को /दोनों ने अपनी शादी की डेट डिसाइड कर ली है/ शादी से पहले दोनों ने इंगेजमेंट भी की/ दोनों की शादी की खबर सामने आते ही करण शर्मा की पहली बीवी tia kar ने सोशल मीडिया पर करण शर्मा पर कसा तंज/

Whatsapp Image 2024 03 16 At 2.44.04 Pm

पूजा सिंह और करण शर्मा की शादी कोई बड़े पैमाने पर नहीं होगी बल्कि दोनों ने डिसाइड किया है शादी में सिर्फ उनके बहुत ही करीबी लोग ही यानी कि उनके घर वाले ही सिर्फ शामिल होंगे/

पहले भी दोनों ने शादी की हुई है और दोनों की डाइवोर्स हो चुकी है /यानी की karan sharma pooja singh पहले से ही शादी शुदा हैं और दोनों की डाइवोर्स हो चुकी है/ करण शर्मा ने एक्ट्रेस tia kar के साथ शादी की थी और शादी के 3 साल के बाद ही यानी की 2019 में दोनों ने एक दूसरे से डाइवोर्स ले ली थी/ वहीं दूसरी तरफ पूजा सिंह ने कपिल चट्टानी से शादी की थी और उन दोनों के बीच भी डाइवोर्स हो गई थी/

Reebok नहीं तो Ribook सही

कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न में कंगना का एक बहुत फेमस डायलॉग था वह शर्मा जी Reebok नहीं तो Ribook सही और यही डायलॉग tia kar ने सोशल मीडिया पर  चिटका दिया अपने एक्स हस्बैंड करण शर्मा के पर /

tia kar ने अपने post पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह डायलॉग करण शर्मा और पूजा सिंह के लिए नहीं लिखा था बल्कि उन्हें कंगना राणावत की फिल्में बहुत पसंद है और वह उनकी फिल्में बहुत देखते हैं/

तो उन्हें तनु वेड्स मनु रिटर्न का यह डायलॉग बड़ा अच्छा लगा तो उन्होंने ऐसे ही बस सोशल मीडिया पर इसको लिख दिया था/ अब tia kar को कौन बताएं की पब्लिक है यह सब जानती है/ इसको बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है/ करण शर्मा की शादी की खबर सुनकर कहीं ना कहीं tia kar को jealousy तो हुई होगी जिसके चलते उन्होंने यह डायलॉग सोशल मीडिया पर लिखा/

पूजा सिंह और करण शर्मा दोनों ही एक म्युचुअल फ्रेंड के जरिए मिले थे और 5 महीने की मुलाकात में ही दोनों ने यह समझ लिया कि दोनों में कंपैटिबिलिटी है/ दोनों एक दूसरे के लिए फिट है /

दोनों के विचार एक जैसे हैं और दोनों के घर वाले बिल्कुल सिंपल से हैं/ इस लिहाजा से दोनों ने तय किया की दोनों शादी कर लेते हैं और जो गलतियां पहले रिश्तो में हो चुकी हैं उनसे दूर ही रहते हैं/

पूजा सिंह का मानना है कि उन्होंने तय किया था की अब वह शादी नहीं करेंगी लेकिन करण शर्मा से मिलने के बाद उनका इरादा बदल गया और उन्होंने करण शर्मा के अंदर उस इंसान को देखा जिसको वह देखना चाहती थी अपनी जिंदगी में/