Skip to content

करीना कपूर का क्रश देश के बड़े राजनेता पर था

करीना कपूर का क्रश देश के बड़े राजनेता पर था उन्हीं के साथ वह करना चाहती थी शादी

करीना कपूर का क्रश देश के बड़े राजनेता पर था उन्हीं के साथ वह करना चाहती थी शादी |सैफ अली खान के बारे में तो कभी सोचा भी नहीं था |

सैफ-करीना की शादी को 16 oct 2012 मैं हुई थी और दोनों के दो खूबसूरत बेटे भी हैं लेकिन सैफ के साथ शादी करने के बारे में करीना ने कभी नहीं सोचा था क्योंकि उनके सपनों में शहजादा तो कोई और था जिससे वह शादी करना चाहती थी लेकिन उनसे करीना की शादी नहीं हो सकी|

देश के एक बड़े राजनेता जिन्हें आज भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता है उन्हीं के साथ करीना कपूर शादी करना चाहती थी|

करीना की क्रश लिस्ट में और affair की लिस्ट काफी लंबी है| रितिक रोशन के साथ भी करीना कपूर के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे और उसके बाद करीना की जिंदगी में शाहिद कपूर आए और उनके साथ भी करीना कपूर का बहुत गहरा अफेयर शुरू हुआ लेकिन शाहिद के साथ भी उनका ब्रेकअप हो गया इस बीच करीना कपूर के सपनों में कोई राजनेता बस रहा था जिसकी हर अदा करीना कपूर को लुभा रही थी|

राजनेता से शादी ना हो सकी और सैफ अली खान आ गए करीना की जिंदगी में

करीना कपूर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनके सपनों का शहजादा देश का एक बड़ा राजनेता है जिसके साथ वह शादी रचाना चाहती थी लेकिन कभी उनकी हिम्मत नहीं पढ़ सके उनको प्रपोज करने की| इस बात का उन्हें बेहद मलाल है कि उन्होंने उस राजनेता को कभी भी अपने दिल की बात नहीं बताई जिसके वह सपने संजोया करती थी सैफ अली खान से शादी से पहले|

बड़े राज से पर्दा उठाया करीना ने उन्होंने बताया कि वह राहुल गांधी को बेहद पसंद किया करती थी और उनकी हर अदा उन्हें बहुत भाती थी उन्हीं के साथ वो शादी करना चाहती थी लेकिन कभी भी उनकी हिम्मत नहीं पड़ी वह अपने दिल की बात राहुल गांधी से कह सकें |

अपनी शादी के इतने सालों के बाद करीना कपूर ने इस बात को जग जाहिर किया कि उनके दिल में सैफ अली खान से पहले राहुल गांधी बसे हुए थे और वह उन्हीं से शादी रचाना चाहती थी लेकिन दिल की बात दिल में ही रह गई और अब जाकर जुबान पर आई लेकिन अब तो हुजूर आते आते बहुत देर कर दी |