2022 में बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन करेंगे बड़ा धमाका एक नहीं पांच- पांच फिल्मों के साथ..
2022 में कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं एक नहीं पांच- पांच बड़ी फिल्मों के साथ जिनमें शशांक घोष के साथ ”फ्रेडी” जोकि रोमांटिक थ्रिलर है ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई फिल्म है.. उसके बाद हंसल मेहता की ”कैप्टन इंडिया” मैं मेन लीड करते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन इस फिल्म मैं पायलट की भूमिका में होंगे कार्तिक..
”भूल भुलैया 2′‘ में भी नजर आएंगे कार्तिक जोकि हॉरर कॉमेडी है और इसका फर्स्ट पार्ट पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुका है ..उसके अलावा रोहित धवन की फिल्म ”शहजादा” में भी नजर आएंगे कार्तिक इस फिल्म में दुनिया के सबसे गरीब प्रिंस बने हैं ..इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड फिल्म कर रहे हैं जिसको नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर समीर विद्वान डायरेक्ट कर रहे हैं..
कार्तिक आर्यन ने ओटीटी पर सक्सेसफुल डेब्यू किया था ”धमाका” के साथ जो कि सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइस था इस फिल्म ने कार्तिक के CAREER को एक नई दिशा दी.. उनके फैंस उनकी एक्टिंग के और भी कायल हो गए.. फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता ना होते हुए भी कार्तिक ने अपने टैलेंट पर अपनी मजबूत जगह बना ली बॉलीवुड में..
करण और कार्तिक का विवाद..
करण जौहर और कार्तिक के बीच विवाद हुआ था लेकिन अभी तक उसकी असल वजह सामने नहीं आई है.. कार्तिक आर्यन, करण जौहर की फिल्म ”दोस्तान2” कर रहे थे जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी और काफी portion शूट भी हो चुका था कार्तिक आर्यन का लेकिन अचानक से खबर आई कि कार्तिक आर्यन अब ”दोस्तान2” का हिस्सा नहीं है करण जौहर की तरफ से बताया गया कि सेट पर कार्तिक का अनप्रोफेशनल बिहेवियर था.. उसके अलावा वह डेट नहीं दे रहे थे शूटिंग के लिए.. जबकि कार्तिक की तरफ से खबर आई थी कि कुछ सींस उनको पसंद नहीं आ रहे थे.. जिसको करने के लिए वह मना कर रहे थे.. दोनों तरफ से एक दूसरे के लिए खामियां निकाली गई और फाइनली कार्तिक को करण जौहर की फिल्म ”दोस्तान2” छोड़नी पड़ी..