कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन फिल्म RRR के प्रमोशन में दिखा.
आमिर खान RRR के प्रमोशन पर कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करते दिखाई दिए, लोगों में जिज्ञासा जाग गई कि आखिर आमिर खान का RRR से क्या लेना देना ? लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए सोशल मीडिया पर कि आखिर आमिर खान RRR के प्रमोशन पर उसकी स्टारकास्ट के साथ दिल्ली क्यों पहुंचे.
सोशल मीडिया पर लोग तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं आमिर खान के ऊपर की क्या RRR की स्टार कास्ट फिल्म को प्रमोट करने में सक्षम नहीं है जो आमिर खान का सहारा लेना पड़ा रहा है. खास बात यह है कि फिल्म में अजय देवगन है लेकिन अजय देवगन प्रमोशन में कहीं नजर नहीं आ रहे.आलिया भट्ट, jr.Ntr , राम चरण तो फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट 25 मार्च है ,इस वजह से इस फिल्म का प्रमोशन अब जोर शोर से चल रहा है.
दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने कश्मीर फाइल्स का भी प्रमोशन किया, उन्होंने कश्मीर फाइल्स को जल्द देखने की बात कही और कहा कि इस फिल्म को पूरे हिंदुस्तान को देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा के जो कुछ भी कश्मीरी पंडितो के साथ हुआ वह इतिहास का काला सच है जो तकलीफ देता है.
एक बात सब ने नोटिस की कि आमिर खान ने जो कपड़े अपनी बर्थडे पर पहने थे वही कपड़े आमिर ने दिल्ली में RRR के प्रमोशन के दौरान भी पहन रखे थे.
क्या है आमिर की स्ट्रैटेजी.
स्ट्रेटजी के मामले में आमिर खान का कोई जवाब नहीं. अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ही नए तरीके की स्ट्रेटजी अपनाते हैं आमिर. सितंबर में आमिर खान की फिल्म ”लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी और माना यह जा रहा है कि उसी के प्रमोशन के लिए आमिर ने अभी से कमर कस ली है और RRR को प्रमोट करने के पीछे आमिर का मकसद है ”लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन का आगाज करना’. क्योंकि यह पहली बार है जब आमिर किसी दूसरे की फिल्म को प्रमोट करने के लिए मुंबई से दूसरे शहर पहुंचे हो क्योंकि आज तक कभी भी आमिर को किसी दूसरे की कोई भी फिल्म के किसी भी इवेंट पर नहीं देखा गया है.