Skip to content

कश्मीर फाइल्स यूट्यूब और दूरदर्शन पर दिखाई जाए

कश्मीर फाइल्स यूट्यूब और दूरदर्शन पर दिखाई जाए, आप (AAP) के सांसद संजय सिंह ने उठाई आवाज.

कश्मीर फाइल्स यूट्यूब और दूरदर्शन पर दिखाई जाए यह आवाज उठाई है आप (AAP) के सांसद संजय सिंह ने उन्होंने zero hour notice राज्यसभा में दी है और उन्होंने अपने नोटिस में  आग्रह किया है कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब और दूरदर्शन पर दिखाया जाना चाहिए.

संजय सिंह ने अपने नोटिस में राज्यसभा को लिखा की कश्मीर फाइल्स का मुद्दा महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर शून्य काल के दौरान उन्हें बोलने की अनुमति प्रदान की जाए.

zero hour notice में आप (AAP)के सांसद ने लिखा कि मान्यवर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को हर एक हिंदुस्तानी को जानने का हक है.जिन परिस्थितियों और दुर्घटना से उन्हें जूझना पड़ा है वे अकल्पनीय और विभतस है. कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हर एक घटना से देश को रूबरू होने की आवश्यकता है.अत: मैं आपसे मांग करता हूं कि सरकार कश्मीरी पंडितों पर बनी film कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब तथा दूरदर्शन पर प्रसारित करवाने का कष्ट करें.

संजय सिंह ने आगे लिखा मेरा यह भी अनुरोध है कि सिर्फ इतिहास को कुरेद कर जख्म हरे ना किए जाएं बल्कि उन कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किया जाए.मैं अपनी 1 साल की सांसद निधि उन सब के पुनर्वास के लिए देना चाहता हूं और अन्य सांसदों से भी अपील करता हूं कि अपने कश्मीरी बंधुओं के पुनर्वास हेतु अपने साल भर की सांसद निधि का दान करें.

संजय सिंह आगे लिखते हैं इस फिल्म ने अब तक लगभग 200 करोड़ की कमाई की है और सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है अत: समाज के हित के लिए इस फिल्म की सारी कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास हेतु लगाया जाना चाहिए. इसी मुद्दे पर संजय सिंह ने शून्यकाल के दौरान बोलने की इजाजत मांगी है.

अरविंद केजरीवाल पहले ही यह मुद्दा उठा चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा में कश्मीर फाइल्स को लेकर पहले ही बयान दिया था कि इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें जिससे यह फिल्म सबके लिए फ्री हो जाए और अब संजय सिंह ने भी zero hour notice में इस मुद्दे पर बोलने के लिए इजाजत मांगी है. अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा की हम सबको मिलकर कश्मीरी पंडित पंडितों के पुनर्वास के लिए एकजुट होना पड़ेगा और उनके हित और उनके पुनर्वास के लिए सोचना पड़ेगा उसके लिए कार्य करना पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं.

विवेक अग्निहोत्री फिल्म से हुई कमाई का हिस्सा साझा करेंगे.

क्या विवेक अग्निहोत्री film कश्मीर फाइल्स से हुई कमाई का हिस्सा साझा करने के लिए तैयार हैं ? क्योंकि अब उन्हें चारों तरफ से इस बात का सामना करना पड़ रहा है, कि कश्मीर फाइल्स से जो भी कमाई हुई उस कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन अभी तक कमाई साझा करने को लेकर Vivek agnihotri ने कोई बयान नहीं दिया है और ना ही उन्होंने कहीं भी ऐसी कोई मंशा जाहिर की है, कि वह इनकी कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए दान करेंगे बल्कि जब उनसे पूछा गया था यह सवाल ,उन्होंने कहा था कि अभी कमाई हुई कहां है. जो आपको दिख रहा है वैसा नहीं है.