कश्मीर फाइल्स की मुश्किलें बढ़ी, जम्मू कोर्ट से फिल्म के सीन पर आदेश पारित.
कश्मीर फाइल्स की मुश्किलें बढ़ी, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज जम्मू की तरफ से इस फिल्म में पिक्चराइज किए गए एक सीन को हटाने के लिए कहा गया है.
फिल्म द कश्मीर फाइल्स मैं एक सीन शूट किया था विवेक अग्निहोत्री ने जिसमें.उन्होंने शहीद स्क्वाडर्न लीडर रवि खन्ना जी को आतंकवादियों की गोलियों का निशाना होते हुए दिखाया था, उस में दिखाया गया था कैसे स्क्वाडर्न लीडर खड़े हैं और अचानक से आतंकवादी आते हैं और सबको अपनी गोलियों का निशाना बनाते हैं, एक छोटा सा सीन है जिसके ऊपर आपत्ति जताई शहीद स्क्वाडर्न लीडर रवि खन्ना की पत्नी शालिनी खन्ना ने.
शालिनी खन्ना ने बताया की विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कांटेक्ट करके उनसे मिले और किस तरह से शहीद रवि खन्ना को आतंकवादियों ने गोली मारी उसके बारे में पूरी जानकारी ली और जब शालिनी खन्ना ने फिल्म को देखा तो उसमें जिस तरह से इस स्क्वाडर्न लीडर रवि खन्ना की DEATH को दिखाया है, वह कहीं से भी सही नहीं है, उनके मुताबिक उन्होंने जो बताया था उसमें से कोई सच्चाई नहीं पेश की विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में बल्कि एक मनगढ़त कहानी पिक्चराइज कर दी.
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज जम्मू ने शालिनी खन्ना की अपील पर आदेश पारित किया की फिल्म के अंदर से या तो वह सीन डिलीट कर दें जिसमें स्क्वाडर्न लीडर रवि खन्ना को आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होते दिखाया गया है या फिर उसको पूरे पूरी डिग्निटी औरसच्चाई के साथ दोबारा पिक्चराइज करें विवेक अग्निहोत्री.
स्क्वाडर्न लीडर रवि खन्ना 25 जनवरी 1990 को शहीद हुए थे लेकिन जिस तरह से फिल्में उनको शहीद होते दिखाया है ऐसा नहीं था बल्कि उन्होंने आतंकवादियों से मोर्चा लिया था अपने साथियों की जान भी बचाई थी, यह सब कुछ नहीं दिखाया फिल्म के अंदर फिल्म के अंदर उनकी डेथ को हताशा से भरी हुई दिखाया.
मिक्स रिव्यू आ रहे हैं.
मिक्स रिव्यू आ रहे हैं द कश्मीर फाइल्स को. विवेक अग्निहोत्री ने ज्यादातर उन लोगों को फिल्म दिखाइ जो कश्मीर से ताल्लुक रखते थे और उनके फिल्म के खत्म होने के बाद इमोशन से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए, जहां से उन्हें काफी सहानुभूति मिल रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास ओपनिंग नहीं लगी फिल्म को क्योंकि कश्मीर फाइल्स के सामने प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधेश्याम भी रिलीज हुई है जो की पूरी तरह से कमर्शियल मूवी है और इस फिल्म को बड़ी ओपनिंग लगी.