Skip to content

Katrina kaif है खर्चीली बहुत खर्च करती हैं

Katrina kaif है खर्चीली बहुत खर्च करती हैं और इसी बात पर होती है बहस

Katrina kaif है खर्चीली बहुत खर्च करती हैं और इसी बात पर होती है बहस/ विकी कौशल ने अपने और कैटरीना के बारे में बड़ी चौंकाने वाली बात कही उन्होंने बताया कैटरीना कैफ को खर्चीला /खर्च करने से पहले कैटरीना 1 मिनट भी नहीं सोचती /भले ही चीज कितनी भी महंगी क्यों ना हो अगर कैटरीना को पसंद आ गई तो फिर उसको खरीद कर ही मानती है/ इसी बात पर विकी कौशल कैटरीना को रोकते हैं/

सारा अली खान और विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके अगले महीने रिलीज होने जा रही है और उसी फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में लांच किया गया जहां पर विकी कौशल नहीं अपने और कैटरीना कैफ के बीच की बातें शेयर की/

कैटरीना को कह दिया ना बाबा ना

विकी कौशल बताते हैं कि एक बार घर में कैटरीना ने मिनी  बार बनाने की बात कही और यह तय हुआ कि कहां पर बार बनाया जाएगा और कितना बड़ा होगा और किस शेप का होगा /यह सब बातें तय हो गई इसके बाद कैटरीना कैफ ने ऑनलाइन अपने लिए अपने घर के लिए एक बार पसंद किया और उन्होंने उसको  विकी कौशल को फॉरवर्ड किया जिसको देखने के बाद विकी कौशल के होश उड़ गए क्योंकि वह जिसे कैटरीना ने पसंद किया था और उसे खरीदने की ख्वाहिश की थी वह जरूरत से ज्यादा महंगा था/ जिसको देखकर विकी कौशल ने हाथ जोड़ लिए उन्होंने कहा कि जितना में यह बाद बार आएगा उतना तो उनकी एक फिल्म का साइनिंग अमाउंट होता है/

यह मजेदार किस्सा विकी कौशल ने  सबके साथ शेयर किया लेकिन यह नहीं बताया कि फाइनली वह बार कैटरीना ने  खरीदा कि नहीं

काफी घरेलू और कम खर्चीले हैं विकी कौशल उन्होंने अपने बारे में भी बताया कि वह जब भी किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं खाना खाने और वहां पर अगर राजमा चावल बच जाता है तो उसे पैक करा लेते हैं और अगर ज्यादा खाना आ गया तो वह कहते हैं इतना खाना हम नहीं खा पाए तो वेस्ट हो जाएगा/

काफी साधारण और घरेलू किस्म के इंसान हैं विकी कौशल और कैटरीना उतना ही सोशल आउटस्पोकन है/