कियारा आडवाणी Oops मोमेंट का शिकार होते होते बची कार्तिक आर्यन ने बचाई लाज.
कियारा आडवाणी Oops मोमेंट का शिकार होते होते बची कार्तिक आर्यन ने बचाई लाज ढाल बनकर सामने खड़े हो गए कियारा आडवाणी के.
भूल भुलैया 2 का ट्रेलर लॉन्च था जहां पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी, डायरेक्टर अनीस बज्मी, भूषण कुमार, एक्टर कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव.. जब सब लोग स्टेज पर आए तो उनके लिए चेयर आई बैठने के लिए.. उस वक्त भी कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी की हेल्प की क्योंकि कियारा जिस चेयर पर बैठना चाह रही थी वह काफी ऊंची थी और अगर वह उस पर बैठती तो Oops मोमेंट का शिकार हो सकती थी क्योंकि कियारा ने बेहद छोटी ड्रेस पहन रखी थी और ऊंची चेयर पर बैठने के लिए वह काफी अनकंफरटेबल फील कर रही थी.. ऐसे में उन्होंने कार्तिक की चेयर ली जिसे खुद कार्तिक ने उन्हें उठा कर दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस चलती रही और कियारा आडवाणी काफी कॉन्शियस थी अपनी छोटी ड्रेस के साथ, क्योंकि सामने ही पपराजी फोटोग्राफर बैठे हुए थे जो कि हर मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे ..ऐसे में कियारा आडवाणी का पूरा ध्यान था अपनी छोटी ड्रेस पर, इसीलिए वह मुस्तकिल अपनी ड्रेस पर आगे हाथ रखे रही.
चेयर से उठते वक्त कार्तिक से मांगी मदद
भूल भुलैया 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस जब खत्म हो गई तो ऐसे में चेयर से उठने पर कियारा को पता था कि वह उप्स मोमेंट की शिकार हो सकती हैं इसलिए उन्होंने कार्तिक से मदद मांगी.. कार्तिक के कान में कुछ कहा कियारा ने और फौरन ही कार्तिक कियारा के सामने आकर खड़े हो गए और उसके बाद कियारा आडवाणी चेयर से उठी.
इस तरह से एक कार्तिक ने कियारा आडवाणी को उप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा लिया.
फिल्म भूल भुलैया 2 ,भूल भुलैया की सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार विद्या बालन और राजपाल यादव थे लेकिन भूल भुलैया टू में अक्षय कुमार और विद्या बालन को कार्तिक आर्यन और क्यारा आडवाणी ने रिप्लेस कर दिया.लेकिन राजपाल यादव पहले भी थे और इसमें भी हैं..फिल्म हॉरर कॉमेडी है जिसे दर्शकों ने पहले भी पसंद किया था और director अनीस बजमी का मानना है कि इस बार भी दर्शकों उनको बहुत प्यार देंगे..