दीपिका कैटरीना के साथ flirt करना चाहती कियारा आडवाणी यह है उनकी ख्वाहिश
दीपिका कैटरीना के साथ flirt करना चाहती कियारा आडवाणी यह है उनकी ख्वाहिश जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे|
कियारा आडवाणी हमेशा ही अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रही है, हर सवाल का खुल कर का जवाब देती है| कोई भी बात करने से शर्मआती नहीं है और ना ही घबराती है|
कियारा आडवाणी कैटरीना और दीपिका के साथ फ्लर्ट करना चाहती है अगर उनको मौका मिल जाए तो उनका दिल करता है कि वह इन दो हसीनाओं के साथ flirt करेंगी|
दीपिका और कैटरीना की खूबसूरती का जमाना दीवाना है ऐसे में कियारा के दिल का हाल भी सामने आ गया यानी कि kiara भी इन दोनों की खूबसूरती की दीवानी है और इसीलिए उन्होंने कहा कि अगर वह लड़का होती तो वह इन दोनों से फ्लर्ट जरूर करना चाहती|
लड़की होकर लड़की से flirt
सभी के दिमाग में बात आ रही है कि भला kiara लड़की होकर लड़की से flirt क्यों करना चाहती है| दरअसल एक शो पर kiara से पूछा गया था अगर वह लड़का होती तो किन एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करना पसंद करती इस बात पर उन्होंने झट से कैटरीना और दीपिका का नाम ले लिया यानी कि दूसरों की तरह कियारा भी दीपिका और कैटरीना की खूबसूरती की दीवानी है|
कियारा दीपिका और कैटरीना को बेहद पसंद करती है यही वजह है कि उन्होंने कहा अगर वह लड़का होती तो वह इन दोनों हसीनाओं से फ्लर्ट जरूर करती|
कम ही समय में कियारा आडवाणी ने बड़ा नाम कमाया है इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना किया है |जल्द ही उनकी की फिल्म आने वाली है जुग जुग जियो जिसमें वह वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी और इनकी इस फिल्म की भी काफी चर्चाएं है|
कियारा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई है इस फिल्म में भी कियारा आडवाणी की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती को काफी सराहा गया है |सूत्रों के मुताबिक 2022 में कियारा की 5 से 7 फिल्में रिलीज हो रही है जो किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है|