Kishore Kumar son Amit Kumar
Kishore Kumar son Amit Kumar को जब किशोर कुमार ने सबके सामने मारा था थप्पड़ सब दंग रह गए थे/ पहले कभी भी किसी ने किशोर कुमार का ऐसा गुस्सा नहीं देखा था जैसे कि उन्होंने अपने बेटे अमित कुमार पर उतारा था/ शायद अमित कुमार ने भी एक्सपेक्ट नहीं किया था कि उनके पिता यू सबके सामने उन्हें थप्पड़ मारेंगे/
अमित कुमार जिन्हें किशोर कुमार की परछाई भी कहा जाता है आवाज से लेकर शक्ल से लेकर और बहुत सारी उनकी आदतें अपने पिता किशोर कुमार से ही मिलती हैं/
फिल्म इंडस्ट्री में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार पहले हीरो बनना चाहते थे/ उनकी बहुत चाहत थी कि वह एक हीरो की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएं लेकिन साथ ही साथ वह अपने पिता की तरह ही गाना भी गाना चाहते थे/ उनकी तरह ऑलराउंडर बनना चाहते थे /जिस तरह से किशोर कुमार हीरो भी थे और सिंगर भी थे/ ठीक उसी तरह अमित कुमार भी हीरो भी बनना चाहते थे और सिंगर भी बनना चाहते थे और यही वजह है कि अमित कुमार हमेशा ही बहुत ठसक में रहते थे/
Kishore Kumar son Amit किसी हीरो से काम नहीं लगते थे अपने वक्त में अमित कुमार
लेकिन किस्मत ने और इंडस्ट्री ने उनका बहुत साथ नहीं दिया और उसी के चलते उन्हें हीरो कोई नहीं बन सका लेकिन हां उन्होंने कुछ गाने जरूर गए प्लेबैक सिंगर के रूप में/
महबूब स्टूडियो में सबके सामने अमित कुमार को थप्पड़ मारे थे Kishore Kumar ने
किशोर कुमार हमेशा ही चाहते थे कि अमित कुमार एक बेहतरीन प्लेबैक सिंगर बने और उसके लिए उन्हें बेहद तपस्या करनी थी अपने गले के साथ अपनी आवाज के साथ /जिस तरह किशोर कुमार अपनी आवाज को पूजा करते थे/ उसकी पूजा किया करते थे/ यही वह एक्सपेक्ट कर रहे थे अमित कुमार से भी कि वह भी उतने ही सिंसेरली अपनी आवाज को पूज और उसका ध्यान रखें /
लड़कपन की बात अलग होती है और लड़कपन हर किसी की जिंदगी में आता है और अमित कुमार की जिंदगी में भी उस वक्त लड़कपन चल रहा था जब उनके पिता उनके लिए बड़े-बड़े सपने देख रहे थे लेकिन एक दिन अचानक से ही किशोर कुमार को अपने सपने टूटते हुए नजर आए और यह वह बर्दाश्त नहीं कर सके/ इसी वजह से उन्होंने सबके सामने अमित कुमार को थप्पड़ मारे/
बात महबूब स्टूडियो की है जहां पर किशोर कुमार एक गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे थे
अमित कुमार भी उनके साथ रिकॉर्डिंग पर पहुंचे हुए थे लेकिन अमित कुमार रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर अपने पिता किशोर कुमार से छुपकर सिगरेट पी रहे थे यानी कि ध्रुमपान कर रहे थे/
अमित कुमार को यूं सिगरेट पीते देख किशोर कुमार आग बबूला हो गए/ गुस्से में उन्होंने आओ देखना न ताव उन्होंने वही सबके सामने अमित कुमार को 5 से 6 थप्पड़ जोर-जोर से मारे और काफी नाराजगी जाहिर की उन्होंने अमित कुमार पर/
जबकि रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर और भी बहुत सारे लोग इकट्ठा थे लेकिन उस वक्त किशोर कुमार एक पिता के रूप में अपने बेटे को सही रास्ता दिखाने के लिए गुस्सा हो रहे थे/उनका कहना था सिगरेट पीकर क्या तुम एक अच्छे प्लेबैक सिंगर बन पाओगे/
सिंगर बनना एक तपस्या है और उस तपस्या में लीन होने के लिए बहुत सारी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं क्योंकि अमित कुमार सिगरेट पीते पकड़े गए थे इसलिए किशोर कुमार ने उनको सबक सिखाया की अगर सिंगर बनना है तो यह सब छोड़ना पड़ेगा/ यह वह वाक्य है जिसकी वजह से किशोर कुमार ने पहली बार सबके सामने अमित कुमार को थप्पड़ मारे थे/
Very nice information
Thanks so much
Comments are closed.