किसी का भाई किसी की जान ने पकड़ी रफ्तार दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर नजर आई भीड़
किसी का भाई किसी की जान ने पकड़ी रफ्तार दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर नजर आई भीड़/सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर भीड़ इकट्ठा की/ टिकट लेने के लिए दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई /लोगों में बेहद उत्साह नजर आया फिल्म को देखने के लिए/ माना जा रहा था की ईद पर फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ लेगी और कलेक्शन जमकर होगा ईद से और जैसा सोचा था वैसे ही देखने मिल रहा है बॉक्स ऑफिस पर ईद पर लोगों में सलमान खान की फिल्म को देखने का उत्साह जैसे हमेशा ही देखा गया है वैसे ही इस बार भी देखा जा रहा है/ लोग ईद की खुशियां पिक्चर हॉल में जाकर मना रहे हैं/
हिंदुस्तान मैं ईद से 1 दिन पहले ही किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई लेकिन रोजे चल रहे थे इस वजह से पहले दिन तो कुछ खास भीड़ नजर नहीं आ रही थी बॉक्स ऑफिस पर लेकिन जैसे ही ईद शुरू हुई बॉक्स ऑफिस पर भी उसकी चमकने लगी दिखने लगी/
लोगों को लगा फिल्म फ्लॉप हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्स्ट डे का कलेक्शन बेहद निराशाजनक था फिल्म का और जिसकी वजह से यह अफवाह शुरू हो गई कि सलमान खान की फिल्म फ्लॉप हो गई है/
जो सलमान को पसंद नहीं करते हैं वह बेहद खुश होने शुरू हो गए उनको लगा कि सलमान खान की फिल्म पिट गई है लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म ने पलटी खाई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन देखने मिल रहा है/
जनता जनार्दन अपना प्यार हमेशा ही सलमान खान पर लुटाटी आई है और इसी प्यार को देखकर सलमान खान की आंखें भर आई जब सलमान खान से मिलने के लिए बेतहाशा भीड़ उनके घर के बाहर इकट्ठा हुई ईद मिलन पर/ सलमान खान जैसे ही बैलकनी पर आए सलमान खान के फैंस ने अपना जमकर प्यार लुटाया जिसको देखकर सलमान भी भावुक हो उठे /उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे इतना प्यार देखकर जनता का/
किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन सूत्रों के मुताबिक दूसरे 50 गांव के पास करोड़ के पार हो चुका है और अभी शुरुआत कहा जा रहा है यानी की आगाज है अंजाम अभी बाकी है/ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इस फिल्म 500 करोड़ के ऊपर का बिजनेस करेगी पूरी दुनिया में/