Prabhakar Reddy पर चाकू से हमला तेलंगाना के मेदक से सांसद
Prabhakar Reddy पर चाकू से हमला तेलंगाना के मेदक से सांसद तेलंगाना के मेदक से सांसद और दुब्बाका से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीआरएस प्रत्याशी कोथा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार को चाकू से हमला किया गया। और यह हमला उस वक्त हुआ जब वह चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे और ऐसे में काफी भीड़ थी जिसमें जाने और अनजाने लोग बहुत सारे थे।
कोई सोच भी नहीं सकता था कि प्रभाकर रेड्डी पर इस तरह से कोई चाकू से हमला करेगा लेकिन बताया जा रहा है कि जब संसद प्रभाकर रेड्डी सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सूरमापाली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी वक्त एक अनजान आदमी उनके पास आता है।
अनजान आदमी ने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी
और खुद को उनका सपोर्टर जताते हुए उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है /आमतौर पर चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह से बहुत सारे लोग जो कि अनजान भी होते हैं वह भी आ जाते हैं सपोर्टर बनकर हाथ मिलाने या गले मिलने के लिए/
इस अंदाज में वह व्यक्ति भी सांसद प्रभाकर रेड्डी के पास पहुंचा और उसने भी हाथ आगे बढ़ाया /प्रभाकर रेड्डी हर किसी से हाथ मिला रहे थे ऐसे में उन्होंने उस अनजान व्यक्ति से भी हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और ऐसे में उसे अनजान व्यक्ति ने अचानक से चाकू निकाल कर प्रभाकर रेड्डी पर हमला कर दिया/
चाकू सीधे उनके पेट में मार दिया सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि लोग समझ नहीं सके/ जब तक समझते तब तक वह व्यक्ति अपना काम कर चुका था/ यानी की वह प्रभाकर रेड्डी पर हमला करके उन्हें घायल कर चुका था/
इससे पहले कि वह व्यक्ति दोबारा उन पर जानलेवा हमला कर पता वहां पर मौजूद प्रभाकर रेड्डी के लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और ऐसे में उसकी बहुत जमकर धुनाई की गई/ सभी लोगों ने उसे पर जमकर हाथ साफ किया/ उसकी जमकर पिटाई की इस पिटाई में उसके कपड़े भी फट गए/
बाद मैं उस व्यक्ति को BRS के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया
बताया जा रहा है कि उस हमलावर का नाम राजू है और पुलिस उसे गिरफ्तार करके उससे आगे की पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने किस वजह से प्रभाकर रेड्डी पर हमला किया और उसके हमले के पीछे उसकी मंशा क्या थी/
चाकू से घायल हुए प्रभाकर रेड्डी को उन्हीं की गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया उन्होंने काफी हिम्मत दिखाते हुए खुद ही चलकर अपनी गाड़ी में बैठे और उन्हें तेजी से अस्पताल की तरफ ले जाया गया लेकिन चाकू ने काफी गहरा घाव किया था इसलिए उनकी तबीयत काफी गंभीर बताई जा रही थी और खबर लिखे जाने तक पता चला था कि उन्हें एंबुलेंस से हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा था/