केआरके गिरफ्तार मुंबई एयरपोर्ट से पुराने 2020 के एक ट्वीट को लेकर हुई गिरफ्तारी
केआरके गिरफ्तार मुंबई एयरपोर्ट से पुराना 2020 के एक ट्वीट को लेकर हुई गिरफ्तारी आज यानी कि मंगलवार को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा कमाल राशिद खान को|
बॉलीवुड की फिल्में और बॉलीवुड के एक्टर्स को हमेशा ही अपने निशाने पर रखने वाले केआरके यानी कि कमाल राशिद खान को आज मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह सूत्रों के मुताबिक दुबई से मुंबई पहुंचे थे| मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केआरके को उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया| बताया जा रहा है उनकी गिरफ्तारी 2020 में उनके एक ट्वीट पर जो कि derogatory था ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर जिसके लिए उनके ऊपर शिकायत दर्ज की गई थी| उसी सिलसिले में कमाल राशिद खान को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा|
सूत्रों के मुताबिक उन्हें ऋषि कपूर के ऊपर किए गए 2020 में एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया है जिसमें उन्होंने बीमार चल रहे ऋषि कपूर के लिए लिखा था ”actor must not die as wine shops were set to open” और इस ट्वीट ने ना सिर्फ बॉलीवुड जगत के लोगों में नाराजगी पैदा की थी बल्कि ऋषि कपूर के fans में भी काफी ज्यादा नाराजगी देखी गई थी और उसके बाद ही केआरके के ऊपर शिकायतें दर्ज हुई थी और उन्हीं शिकायतों के तहत केआरके को गिरफ्तार किया गया है|
दुबई से बैठकर पूरे बॉलीवुड पर निशाना साधते हैं
पेशे से कभी प्रोड्यूसर और एक्टर हुआ करते थे लेकिन एक्टिंग और प्रोड्यूसर के काम को किनारे रखते हुए कमाल दुबई में रहने लगे और वहां से बैठकर बॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स की धज्जियां उड़ाने लगे |नेगेटिव बातें करने की वजह से उन्हें लाइमलाइट ज्यादा जल्दी मिली और वह सेल्फ अनाउंसड क्रिटिक बन गए| फिल्मों का आकलन करने लगे और हर फिल्मों को अपने शब्दों से धूल चटाने लगे|
सलमान खान को लेकर भी उन्होंने बहुत सारे अपशब्द कहे थे अपने रिव्यूज में| उनकी फिल्म को भी बहुत बुरा बुरा कहा था जिसके बाद उनके ऊपर मुंबई के कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई थी जहां से उन्हें आगे सलमान खान के ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से रोक दिया गया लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद वह रुके नहीं बल्कि उन्होंने सलमान का बिना नाम लिए ही उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया|
सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि शाहरुख खान और आमिर खान को भी वह निशाने पर रखते हैं उन्हें भी जमकर बुरा कहते हैं| अभी हाल ही में उन्होंने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की भी जमकर धज्जियां उड़ाई थी जब उनकी फिल्म दोबारा रिलीज हुई थी|
बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं
मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं कमाल राशिद खान और उस शो में भी उन्होंने जमकर सबसे पंगा लिया था| सभी से लड़ाई की थी बिग बॉस में |कंटेस्टेंट बताते हैं कि उनकी और राजू श्रीवास्तव की घर के अंदर बहुत जमकर लड़ाई हुई थी और दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुआ था जिसे telecast नहीं किया जा सकता था और लोगों ने पहली बार राजू श्रीवास्तव को गुस्से में देखा था कमाल खान से लड़ते हुए|
फिलहाल देखना होगा कि कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट की तरफ से krk के लिए क्या फैसला आता है उन्हें आगे जेल होगी या फिर बेल|