Skip to content

KRK मॉलेस्टेशन केस में अरेस्ट

KRK मॉलेस्टेशन केस में अरेस्ट वरसोवा पुलिस ने ली कस्टडी मामला 2021 का है

KRK मॉलेस्टेशन केस में अरेस्ट वरसोवा पुलिस ने ली कस्टडी मामला 2021 का है जहां एक  फिटनेस ट्रेनर ने मॉलेस्टेशन के चार्जेस लगाए थे कि आरके पर|

एक हफ्ते में दूसरी बार अरेस्ट हुए KRK इस बार वरसोवा पुलिस ने किया अरेस्ट सैटरडे को| हॉलीडे कोर्ट ने उन्हें जुडिशल कस्टडी में भेज दिया| इससे पहले  मलाड पुलिस ने कमाल राशिद खान को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था|

मॉलेस्टेशन का चार्ज लगा है KRK पर बताया जाता है कि एक फिटनेस ट्रेनर ने कमाल राशिद खान पर उन्हें मारने और मॉलेस्टेशन के चार्जेस लगाए थे| वर्सोवा पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई थी 2021 में जबकि यह मामला 2019 का है |यानी कि 2019 में फिटनेस ट्रेनर के साथ यह मामला पेश आया था मॉलेस्टेशन का लेकिन उसने कमाल राशिद खान के इंडस्ट्री में कनेक्शंस को देखते हुए डर की वजह से अपनी कंप्लेंट दर्ज नहीं कराई थी लेकिन 2021 के मिड में उस फिटनेस ट्रेनर ने पुलिस में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई केआरके के खिलाफ|

अपनी कंप्लेंट में उस लेडी ने बताया

कि उनकी केआरके से किसी पार्टी में मुलाकात हुई थी जहां पर उन्होंने उसे अपनी फिल्म में रोल  देने का प्रॉमिस किया था और दोनों ने अपने नंबर भी एक्सचेंज किए थे| उस लेडी ने अपनी कंप्लेन में बताया कि KRK उन्हें सेक्शुअली एक्सप्लिसिट मैसेजेस भेजा करते थे|

उस फिटनेस ट्रेनर के मुताबिक जनवरी 2019 में कमाल राशिद खान ने उन्हें अपने घर पर पार्टी पर इनवाइट किया लेकिन वह उस वक्त पार्टी पर नहीं जा सके और कुछ दिन के बाद वह उनसे मिलने उनके घर पहुंची जब वह KRK से मिलने पहुंची तो कमाल राशिद खान उन्हें ऊपर के फ्लोर पर अपने रूम में ले गए जहां उन्होंने उसे शराब ऑफर की|

शराब पीने से उस लेडी ने मना कर दिया बाद में उसने ऑरेंज जूस पिया जो कि उसके मुताबिक स्पाइक था और थोड़ी देर के बाद कमाल राशिद खान उसे टच करने लगे और उसकी फोटो खींचने लगे वह लेडी बताती है कि वह थोड़ी देर के बाद वहां से चली गई|

वर्सोवा पुलिस ने केआरके को आईपीसी सेक्शन 354 ए और 509 के तहत बुक किया| काफी कोशिश की थी उस वक्त केआरके को ढूंढने की लेकिन केआरके दूसरे मुल्क में शिफ्ट हो गए थे जिसकी वजह से पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी|

मलाड पुलिस भी ढूंढ रही थी KRK को 2020 में उनके किए हुए विवादित ट्वीट को लेकर

कमाल राशिद खान जो कि खुद को क्रिटिक के तौर पर पेश करते हैं और हमेशा ही अपने विवादित ट्वीट के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं| ऐसा ही उन्होंने एक विवादित ट्वीट किया था 2020 में ऋषि कपूर के खिलाफ जिसके बाद उनके ऊपर शिवसेना के मेंबर ने कंप्लेंट दर्ज कराई थी उनके derogatory ट्वीट को लेकर| मलाड पुलिस भी उन्हें ढूंढ रही थी और 29 अगस्त को जब कमाल राशिद खान बाहर मुल्क से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया गया|

मलाड पुलिस ने उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया जहां पर उन्हें जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया था लेकिन इसके बाद versova पुलिस ने उनकी कस्टडी ले लि है|